पालघर: मुरबे बंदर प्रस्ताव को लेकर सुनवाई स्थगित करने की मांग, स्थानीयों ने जताया विरोध।

पालघर: मुरबे बंदर प्रस्ताव को लेकर सुनवाई स्थगित करने की मांग, स्थानीयों ने जताया विरोध।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले के पालघर तालुका के मुरबे क्षेत्र में जिंदाल उद्योग समूह द्वारा प्रस्तावित बंदरगाह को लेकर स्थानीय नागरिकों ने तीव्र आपत्ति जताई है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी पालघर को एक लिखित पत्र देकर आगामी 6 अक्टूबर को पालघर में होने वाली जनसुनवाई स्थगित करने की मांग की गई है।
निवेदन पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की जा रही है, लेकिन अब तक स्थानीय मछीमार समाज, प्रभावित गांवों या संबंधित नागरिकों को विश्वास में नहीं लिया गया है। प्रस्तावित बंदरगाह से लगभग 2000 एकड़ सरकारी भूमि का उपयोग होना है, साथ ही बंदर का कॉरिडोर कई गांवों से होकर जाएगा। इसके बावजूद संबंधित ग्रामसभा अथवा ग्रामीणों से कोई चर्चा नहीं की गई।
निवेदक नागरिकों का कहना है कि जिंदाल उद्योग समूह कई वर्षों से तारापूर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत है, लेकिन आज तक स्थानीय युवाओं को किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं दिया गया। इसी कारण जिंदाल समूह के प्रति स्थानीय लोगों में विश्वास की कमी है। इससे पहले भी वर्ष 2013 में नांदगांव में प्रस्तावित बंदरगाह परियोजना का स्थानीय स्तर पर प्रचंड विरोध हुआ था।
नागरिकों का कहना है कि वे विकास कार्यों के विरोधी नहीं हैं, लेकिन बिना संवाद और विश्वास बनाए इस प्रकार की सुनवाई आयोजित करना अनुचित है। उनका आरोप है कि यह कदम जबरदस्ती थोपने जैसा है। पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि यदि सरकार और कंपनी ने गंभीरता से चर्चा कर सकारात्मक वातावरण तैयार नहीं किया, तो आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। इस अवसर पर कुंदन संखे और वैभव संखे समेत कई नागरिकों ने हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा है।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!