पालघर: वालीव एवरशाइन नगरी में नवरात्रोत्सव की भव्य धूम, माँ श्री अम्बे माताजी की प्रतिमा के समक्ष भक्तों की उमड़ी श्रद्धा।

पालघर: वालीव एवरशाइन नगरी में नवरात्रोत्सव की भव्य धूम, माँ श्री अम्बे माताजी की प्रतिमा के समक्ष भक्तों की उमड़ी श्रद्धा।

अखिलेश चौबे 
पालघर। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर वसई क्षेत्र के वालीव एवरशाइन नगरी स्थित हरिश्चंद्र कॉम्प्लेक्स में नवरात्रोत्सव का उत्साह निरंतर बढ़ता जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं ने माँ श्री अम्बे माताजी की भव्य प्रतिमा विराजमान कर विधि-विधानपूर्वक घट स्थापना की थी। इसी क्रम में आज नवरात्रि के तीसरे दिन माँ के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
पूरे वातावरण में माँ दुर्गा के जयकारों से श्रद्धा और उत्साह का माहौल गूंज रहा है। प्रातःकालीन आरती और संध्या पूजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और माँ के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की। प्रताप सिंह थलवाड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के सभी निवासी आपसी सहयोग और एकता से प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं।
रात्रि में गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे स्त्री-पुरुष और बच्चों ने गरबा की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। संगीत की मधुर धुनों और माँ अम्बे के जयकारों के बीच थिरकते कदमों ने पूरे परिसर को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को प्रबल करते हैं, बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी सद्भाव को भी मज़बूत बनाते हैं। नवरात्रि के शेष दिनों में भी प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने की संभावना है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!