पालघर: तारापुर में युवक की हत्या का खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते दंपति गिरफ्तार।
पालघर: तारापुर में युवक की हत्या का खुलासा, प्रेम प्रसंग के चलते दंपति गिरफ्तार।
अखिलेश चौबे
पालघर। तारापुर थाना क्षेत्र के परनाली में 17 दिन पहले हुए युवक की नृशंस हत्या का पर्दाफाश हो गया है। स्थानीय गुन्हे शाखा (एलसीबी) पालघर और तारापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी दंपति को पड़ोसी राज्य गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बना।
3 सितंबर की शाम परनाली स्थित बालाजी कॉम्प्लेक्स की बालाजी बिल्डिंग नंबर-02 में फ्लैट नंबर-002 से 30 वर्षीय हरिश सुखाडिया का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था। मृतक की हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई थी। बंद मकान से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरले, एलसीबी प्रभारी प्रदीप पाटील और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और विस्तृत पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
पालघर पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख ने घटना को गंभीर मानते हुए एलसीबी और तारापुर पुलिस को संयुक्त जांच का आदेश दिया। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि हत्या के बाद मकान में रहने वाला पूरा परिवार फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने संदेहियों की खोजबीन शुरू की।
जाँच के दौरान पुलिस ने गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में दबिश दी। अंततः पुलिस को सफलता मिली और आरोपी दंपति — सुरेंद्र चंद्र सिंह (34 वर्ष) एवं उसकी पत्नी रेखा दुर्गादास वैष्णव (25 वर्ष), निवासी राजस्थान — को गुजरात के वापी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है। हत्या के मामले की आगे की तफ्तीश तारापुर पुलिस थाने के एपीआई निवास कणसे कर रहे हैं।
आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई स्थानीय गुन्हे शाखा के प्रभारी प्रदीप पाटील के मार्गदर्शन में की गई। इस अभियान में उपनिरीक्षक रोहित खोत, गोरखनाथ राठौड़, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश वाघ, सुनील नलावडे, हवालदार नरेंद्र पाटील, पुलिस नाईक कल्याण केंगार, कांस्टेबल प्रशांत निकम, वैभव जामदार तथा तारापुर थाने के कांस्टेबल जितेंद्र वसावे और महिला कांस्टेबल उज्जवला पोतदार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment