पालघर: जिले में गूंजे नवरात्रि के जयकारे, युवा मित्र मंडल ने रचा भक्ति का माहौल।

पालघर: जिले में गूंजे नवरात्रि के जयकारे, युवा मित्र मंडल ने रचा भक्ति का माहौल।

अखिलेश चौबे 
पालघर। शारदीय नवरात्रोत्सव के अवसर पर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना चल रही है, वहीं सजे-धजे पंडालों में घटस्थापना के बाद मां जगत जननी की आराधना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। शाम ढलते ही रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते पंडालों में मां की आरती के बाद गरबा और डांडिया रास का आनंद भक्त और दर्शक पूरे उमंग-उत्साह से ले रहे हैं।
बोईसर पश्चिम के गणेश नगर स्थित अंबिका इंक्लेव में भी 'श्री अंबिका की आई' के आगमन पर युवा मित्र मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आयोजक प्रमुख मुकलेश गिरी ने बताया कि इस वर्ष भी धार्मिक, सांस्कृतिक और अध्यात्मिक कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला रखी गई है। इसमें स्वामी भारतानंद सरस्वती जी महाराज का दिव्य सत्संग, सुंदर काण्ड पाठ, रामायण वाचन, बच्चों के खेलकूद, नृत्य-संगीत, भाषण प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए हल्दी-कुमकुम, भजन संध्या और गरबा-डांडिया जैसे आयोजन शामिल हैं।
मंगलवार 23 सितंबर को नवरात्रि के दूसरे दिवस पर मां ब्रह्मचारिणी की सायं महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री निरंजनी अखाड़ा के महंत डॉ. परमहंस श्री गिरी जी महाराज ने महाआरती कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। देवी मां के पचरा गीतों और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।
इस भव्य आयोजन में 'नमो-नमो मोर्चा भारत' के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रंजनाताई संखे, युवा नेता आशिष संखे, बजरंग दल के मनोज मिश्रा समेत कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। महाआरती और भजन के दौरान श्रद्धालुओं ने माता रानी की भक्ति में डूबकर अलौकिक आनंद की अनुभूति की।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!