पालघर: शिवशक्ति सामाजिक संगठन की ओर से गणेश नाईक के जन्मदिन पर महारक्तदान,स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण का होगा आयोजन।

पालघर: शिवशक्ति सामाजिक संगठन की ओर से गणेश नाईक के जन्मदिन पर महारक्तदान,स्वास्थ्य शिविर एवं वृक्षारोपण का होगा आयोजन।

अखिलेश चौबे 
पालघर। “आपका अमूल्य रक्तदान किसी के जीवन का संबल बन सकता है” इस संदेश को साकार करते हुए शिवशक्ति सामाजिक संगठन–बोईसर, श्रमिक सेना कामगार संगठन और पालघर ऑटो-रिक्शा टैक्सी चालक-मालक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार, 15 सितंबर 2025 को औद्योगिक नगर बोईसर (प.) स्थित डॉन बॉस्को स्कूल, खोदाराम बाग में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महा-रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं पालघर जिले के पालक मंत्री तथा नवी मुंबई के विधायक गणेश नाईक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इसके साथ ही बोईसर रेलवे स्टेशन परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा जिलेभर में वृहद वृक्षारोपण अभियान भी संचालित होगा।
आयोजक एवं निमंत्रक शिवशक्ति सामाजिक संगठन पालघर के प्रमुख और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय जे. पाटिल ने बताया कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कामगार, समाजसेवी, युवा, उद्योजक एवं नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी “परहित सरिस धर्म नहिं भाई” की भावना के साथ रक्तदान कर समाज में परोपकार का संदेश देंगे।
संजय जे. पाटिल ने आगे कहा कि बोईसर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच एवं परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। वहीं, पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले के कई हिस्सों में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!