पालघर: CEIR पोर्टल से जिला पुलिस की बड़ी सफलता, 20 लाख से अधिक कीमत के 104 मोबाइल फोन किए बरामद।

पालघर: CEIR पोर्टल से जिला पुलिस की बड़ी सफलता, 20 लाख से अधिक कीमत के 104 मोबाइल फोन किए बरामद।

अखिलेश चौबे 
पालघर। पुलिस ने एक बार फिर तकनीक का इस्तेमाल कर सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा निर्मित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने 104 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख 40 हजार रुपये है।
11 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पालघर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक, कोंकण परिक्षेत्र, नवी मुंबई संजय दराडे के हाथों नागरिकों को उनके खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए गए।
संजय दराडे ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि,
"CEIR पोर्टल के सही और प्रभावी उपयोग से पुलिस दल की कार्यक्षमता बढ़ी है। पालघर पुलिस ने जिस कुशलता से यह काम किया है, उससे आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।"
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, पालघर यतिश देशमुख ने बताया कि यह सफलता तकनीकी जांच और खुफिया तंत्र के सही उपयोग से मिली है। उन्होंने कहा —
"कई नागरिक अपने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन जब उन्हें फोन लौटा, तो उनके चेहरे पर खुशी देखकर हमें भी संतोष मिला। भविष्य में भी पुलिस दल इसी तरह तकनीक का इस्तेमाल कर जनता की सेवा करता रहेगा।"
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस दौरान साइबर पुलिस स्टेशन और स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मिलकर काम किया।
टीम में प्रमुख रूप से पोनि प्रदीप पाटील, पोउपनि रूपाली वर्तक, पोउपनि समीर भोसले, पोन भूषण वाघमारे, मपोना कविता पाटील, मपोअं मोनिका तिडके, पोअं रामदास दुर्गेष्ट, पोअं रूपेश पाटील, पोअं रोहित तोरस्कर, पोअं अक्षय शेट्ये, मपोअं स्नेहलता ढोरे, मपोअं स्नेहल शेलार, और मपोअं ऋषिका बारी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में अपने मोबाइल वापस पाकर नागरिकों ने पुलिस के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल उनकी कीमती वस्तुएं वापस मिली हैं, बल्कि पुलिस पर उनका भरोसा और भी गहरा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!