पालघर: जिले के बोईसर में रासायनिक कारखाने से गैस रिसाव, नागरिकों में हड़कंप।
पालघर: जिले के बोईसर में रासायनिक कारखाने से गैस रिसाव, नागरिकों में हड़कंप।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के बोईसर स्थित तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम एक रासायनिक कारखाने से गैस रिसाव की घटना सामने आई। इस हादसे के बाद सालवड स्थित शिवाजीनगर परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, प्लॉट क्रमांक T-150 पर स्थित आरती ड्रग्स लिमिटेड के कारखाने में लगभग सात बजे उत्पादन प्रक्रिया के दौरान हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव हुआ। गैस के वातावरण में फैलते ही स्थानीय लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी दिक्कतें होने लगीं। अचानक हुई इस घटना से घबराकर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
गैस लीक होते ही कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल उपाययोजना करते हुए रिसाव पर काबू पाया। इसके बावजूद आसपास के इलाके में भय का वातावरण बना रहा। घटना की खबर मिलते ही तारापुर अग्निशमन दल और बोईसर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू किए।
गैस लीक की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक कारखाने के बाहर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और कारखाना बंद करने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस बल ने समझाने-बुझाने और कड़ी निगरानी के जरिए लोगों को शांत करने का प्रयास किया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इससे पहले भी इसी कंपनी से गैस रिसाव की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले वर्ष ब्रोमीन गैस के लीक होने से लोग परेशान हुए थे। बार-बार हो रही इन घटनाओं से क्षुब्ध शिवाजीनगर के लोगों ने पुलिस का घेराव कर कारखाना बंद करने की मांग उठाई।
नागरिकों का कहना है कि यदि कंपनी की लापरवाही जारी रही तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment