पालघर: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बोईसर में मेगा रक्तदान शिविर, 91 ने किया रक्तदान।
पालघर: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बोईसर में मेगा रक्तदान शिविर, 91 ने किया रक्तदान।
अखिलेश चौबे
पालघर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में "रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0" (रक्तदान का महाअभियान) के तहत अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, बोईसर विभाग द्वारा बुधवार, 17 सितंबर 2025 को एक भव्य मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर बोईसर रेलवे स्टेशन के बरामदे में मानव सेवा की भावना के साथ आयोजित किया गया था। शिविर का संचालन महाराष्ट्र का ब्लड बैंक, पालघर के तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर 91 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा और मानवता की मिसाल प्रस्तुत की। आयोजन समिति ने इसे महादान में कृतिमान बताया।
शिविर का शुभारंभ तेरापंथ युवक परिषद महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से किया गया। आयोजन प्रमुख एवं तेरापंथ युवक सभा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोलंकी ने भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र भोणे सहित शिविर की सफलता में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी लोगों की सराहना की।
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से दिनेश बाफना, हेमंत बाफना, नितिन मांडोत, पियुष सिसोदिया, खियालीलाल खोखावत, चमन जैन, अमित जैन, विमल राणा, जगदीश बम, कोशल परमार, राकेश राठोड, वरिष्ठ श्रावक दयानंद जैन और महेंद्र राठोड का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए आए अतिथियों ने उन्हें प्रमाण पत्र और पौष्टिक पेय पदार्थ देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद बोईसर ने संदेश दिया कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कर्तव्य है और प्रत्येक व्यक्ति को समाज की सेवा के लिए इसमें आगे आना चाहिए।
Comments
Post a Comment