पालघर: बोईसर में नवरात्रि की धूम, ‘नवरंग उत्सव 2025’ का हुआ भव्य शुभारंभ।
पालघर: बोईसर में नवरात्रि की धूम, ‘नवरंग उत्सव 2025’ का हुआ भव्य शुभारंभ।
अखिलेश चौबे
पालघर। शारदीय नवरात्रोत्सव की पावन बेला के साथ ही सोमवार को बोईसर पश्चिम के चित्रालय रोड स्थित सर्कस ग्राउंड पर जिले के सबसे बड़े गरबा महोत्सव ‘बोईसर नवरंग उत्सव 2025’ का भव्य शुभारंभ हुआ। श्रद्धालु और युवा वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पारंपरिक परिधानों में सजे युवक-युवतियाँ जैसे ही गरबा के मंच पर उतरे, पूरा माहौल माँ दुर्गा की भक्ति और रंगारंग उत्सव से सराबोर हो गया।
इस महोत्सव की खास बात यह है कि इसे इनडोर गरबा के रूप में तैयार किया गया है। विशाल पंडाल में लकड़ी का आकर्षक मंच (वुडन प्लेटफॉर्म), स्टेडियम जैसी बैठक व्यवस्था, फूड ज़ोन और लाइव आर्केस्ट्रा की धुनों पर सैकड़ों लोग एक साथ झूमते दिखाई दिए। आयोजन समिति ने बताया कि लगभग 500 युवक-युवतियों के एक साथ गरबे में शामिल होने की व्यवस्था की गई है, ताकि पारंपरिक उत्सव का आनंद आधुनिक रूप में लिया जा सके।
दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर मोबाइल प्रसाधन गृह, सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त पार्किंग और आपातकालीन स्थिति से निपटने की पूरी व्यवस्था मौजूद है। आयोजन समिति ने बताया कि रोज़ाना प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
जैसे ही माँ दुर्गा की आरती एवं स्तुति के साथ डांडिया और गरबा की ताल बजी, वैसे ही उपस्थित जनसमूह तालियों और उत्साह से झूम उठा। बोईसर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोग इस गरबा उत्सव में शामिल होने पहुँचे।
आयोजन समिति के प्रभाकर राऊल, अशोक वड़े, संजय ज. पाटील, नीलम संखे, चंद्रकांत जाधव और समीर मोरे सहित पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से लगी हुई है।
‘बोईसर नवरंग उत्सव 2025’ केवल धार्मिक आस्था का उत्सव नहीं बल्कि जिले में सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संगम भी बनता जा रहा है। पहले ही दिन यहाँ की रौनक ने यह साबित कर दिया कि आगामी नौ दिनों तक बोईसर नवरात्रि की धूम में रंगा रहेगा।
Comments
Post a Comment