पालघर: बोईसर पुलिस ने दिए ‘गणणाया पुरस्कार 2025’, शहरी क्षेत्र में एमआईडीसी चा महाराजा और ग्रामीण क्षेत्र में वंजारवाडा मंडल रहे अव्वल।
पालघर: बोईसर पुलिस ने दिए ‘गणणाया पुरस्कार 2025’, शहरी क्षेत्र में एमआईडीसी चा महाराजा और ग्रामीण क्षेत्र में वंजारवाडा मंडल रहे अव्वल।
अखिलेश चौबे
पालघर। बोईसर पुलिस स्टेशन की ओर से आयोजित ‘गणणाया पुरस्कार 2025’ वितरण समारोह का आयोजन शनिवार, 20 सितंबर को बोईसर स्थित टीमा ऑडिटोरियम में भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस पुरस्कार का उद्देश्य सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को शासन द्वारा जारी नियमावली का पालन करने और आदर्श तरीके से उत्सव संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास नाईक ने विजेता मंडलों को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार ने की जबकि संचालन प्रा. संजय घरत ने किया।
इस वर्ष बोईसर थानाक्षेत्र में कुल 1952 गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई, जिनमें 232 सार्वजनिक और 1720 निजी प्रतिमाएं शामिल थीं। सार्वजनिक मंडलों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार चयन हेतु विशेष समिति गठित की गई थी। इसमें पत्रकार रामप्रकाश निराला, जे. पी. करौतिया, ओमप्रकाश द्विवेदी, निवृत्त शिक्षक गिरीश म्हात्रे, पुलिस पाटील विनय पाटिल, शांति समिति के प्रजित घरत, समाजसेवी विनायक पदमवार और महिला दक्षता समिति की प्रतिनिधि अस्मिता पाटिल शामिल थीं। समिति ने पूरी निष्पक्षता से मंडलों का मूल्यांकन किया।
पुरस्कार वितरण में शहरी क्षेत्र से एमआईडीसी चा महाराजा, बोईसरचा विघ्नहर्ता वर्तक गली और पालघर जिला ऑटो रिक्शा चालक-मादक संघटना रेलवे स्टेशन मंडलों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से सार्वजनिक गणेशोत्सव मित्रमंडल वंजारवाडा, सोपा.क्ष. विकास मंडल सालवड और गणेशोत्सव मंडल शिंगाव विजेता रहे। इसके अलावा पंचतत्व सेवा मंडल अवधनगर को विशेष पारितोषिक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और मंडलों के प्रतिनिधियों ने इस सम्मान को गणेश भक्तों के प्रति समर्पित किया।
Comments
Post a Comment