पालघर: बोईसर में नवरात्रि की धूम, नवरंग उत्सव 2025 सोमवार से होगा आगाज़।

पालघर: बोईसर में नवरात्रि की धूम, नवरंग उत्सव 2025 सोमवार से होगा आगाज़।

अखिलेश चौबे
पालघर। शारदीय नवरात्रोत्सव की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है और इसी अवसर पर बोईसर पश्चिम के चित्रालय रोड स्थित सर्कस ग्राउंड पर इस वर्ष जिले का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इनडोर गरबा के रूप में होने वाला यह आयोजन ‘बोईसर नवरंग उत्सव 2025’ जिले के सांस्कृतिक परिदृश्य में नई पहचान बनाने जा रहा है।
आयोजन समिति ने बताया कि महोत्सव में दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए लाइव आर्केस्ट्रा, पैसा वसूल इंडोर गरबा, वुडन प्लेटफॉर्म, स्टेडियम सिटिंग, फूड ज़ोन और डेली प्राइजेस जैसी विशेष सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। लगभग 500 युवक-युवतियों के एक साथ गरबे में शामिल होने की व्यवस्था की गई है, जिससे पारंपरिक उत्सव का आनंद आधुनिक अंदाज़ में लिया जा सके।
सुरक्षा और सुव्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। आयोजन स्थल पर मोबाइल प्रसाधन गृह, सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त पार्किंग और आपात स्थितियों से निपटने की पूरी योजना तैयार की गई है।
‘बोईसर नवरंग उत्सव 2025’ को लेकर स्थानीय नागरिकों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के प्रभाकर राऊल, अशोक वड़े, संजय ज. पाटील, नीलम संखे, चंद्रकांत जाधव और समीर मोरे सहित पूरी टीम इस भव्य महोत्सव को सफल बनाने में जुटी हुई है।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि जिले में सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भी केंद्र होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!