पालघर: तलासरी पुलिस ने घरफोड़ियों का भंडाफोड़ किया, 11 मोबाइल, नकद 11 हजार और बाइक बरामद।
पालघर: तलासरी पुलिस ने घरफोड़ियों का भंडाफोड़ किया, 11 मोबाइल, नकद 11 हजार और बाइक बरामद।
अखिलेश चौबे
पालघर। तलासरी पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की, जिसमें बड़े स्तर पर चोरी का खुलासा हुआ है। आरोपी के पास से 11 मोबाइल फोन, 11,000 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल सहित कुल 1,36,000 रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया। इस कार्रवाई में दो घरफोड़ियों की गुत्थी भी सुलझ गई है।
15 सितंबर 2025 को तलासरी पुलिस स्टेशन के सफी खोटरे और पुलिसकर्मी योगेश नामदेव मंढे गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्हें एक युवक मोटरसाइकिल चलाते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रेम सतीश दळवी (20 वर्ष), निवासी उधवा कासपाडा, तलासरी बताया।
जाँच के दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल मिली। जब उससे गाड़ी और मोबाइलों के कागजात मांगे गए तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इससे पुलिस को शक हुआ कि सामान चोरी का है। इसके आधार पर तलासरी पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 124 के तहत मामला दर्ज किया गया।
कड़ी पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि बरामद किए गए दो मोबाइल उधवा नवापाडा क्षेत्र में घरफोड़ कर चोरी किए गए थे। ये मोबाइल तलासरी थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 224/2025 से जुड़े पाए गए। इसके अलावा उसने अपराध क्रमांक 86/2025 में दर्ज घर में चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया। आरोपी ने अन्य कई जगह घरों में घुसकर चोरी करने की बात मानी है।
पुलिस ने आरोपी से कुल 11 मोबाइल फोन, 11,000 रुपये नकद और 30,000 रुपये कीमत की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस प्रकार कुल 1,36,000 रुपये मूल्य का माल पुलिस के कब्जे में आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच तलासरी पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक उल्हास पवार कर रहे हैं।
इस पूरी कार्रवाई का मार्गदर्शन पालघर पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे और दहानु डिवीजन की उपविभागीय अधिकारी अंकिता कणसे ने किया।
कार्रवाई में तलासरी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अजय गोरड, उपनिरीक्षक विकास दरगडे, उपनिरीक्षक उल्हास पवार, सहायक उपनिरीक्षक हiramण खोटरे तथा पुलिसकर्मी योगेश नामदेव मंढे सहित पूरी टीम शामिल रही।
Comments
Post a Comment