पालघर: बोईसर की बिजली समस्या के लिए मनसे ने MSEB को सौंपा पत्र।
पालघर: बोईसर की बिजली समस्या के लिए मनसे ने MSEB को सौंपा पत्र।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के बोईसर पूर्व क्षेत्र में लगातार बनी हुई बिजली समस्या को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का शिष्टमंडल बोईसर स्थित महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (MSEB) के कार्यालय पहुँचा।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार आगामी गणेश उत्सव और महाराष्ट्र राज्य उत्सव के मद्देनज़र पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने में लाईनमैन और अन्य विद्युत कर्मचारी प्रतिदिन 16-16 घंटे तक लगातार काम कर रहे हैं। इस अतिरिक्त कार्यभार का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
मनसे पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए मांग की कि बोईसर पूर्व क्षेत्र में अधिक से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, ताकि उत्सव के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारु बनी रहे और मौजूदा कर्मचारियों पर से काम का बोझ भी कम हो।
मनसे शिष्टमंडल ने इस संदर्भ में MSEB कार्यालय को पत्र सौंपा। चर्चा के दौरान संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा और कर्मचारियों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।
इस अवसर पर मनसे पालघर उपतालुका अध्यक्ष सत्यम मिथिलेश मिश्रा, मनविसे विभाग के सचिन पाटिल, मनसे शाखा अध्यक्ष मुश्ताक खान और महाराष्ट्र सैनिक राहुल मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment