पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोइसर-तारापुर ने स्वतंत्रता दिवस पर कराया इंटर स्कूल डांस कॉम्पटीशन, 9 स्कूलों ने दिखाई प्रतिभा।
पालघर: रोटरी क्लब ऑफ बोइसर-तारापुर ने स्वतंत्रता दिवस पर कराया इंटर स्कूल डांस कॉम्पटीशन, 9 स्कूलों ने दिखाई प्रतिभा।
अखिलेश चौबे
पालघर। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर जिले के औद्योगिक नगरी बोईसर के पी. टीमा ऑडिटोरियम में शुक्रवार दोपहर बाद सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। अवसर था ‘इंडिपेंडेंस डे इंटर स्कूल डांस कॉम्पटीशन – 2025’, जिसका आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर (डिस्ट्रिक्ट 3141, क्लब नं. 30218) ने किया।
इस रंगारंग प्रतियोगिता में क्षेत्र के 9 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। नृत्य प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीतों की गूंज और स्वतंत्रता संग्राम की झलक स्पष्ट दिखाई दी, जिससे उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे। निर्णायक मंडल ने आदर्श विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज, चित्रालय को प्रथम स्थान से सम्मानित किया, वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि रोटेरियन इंदुमती गोपीनाथ और असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन शशांक ठाकरे ने विजेताओं को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों से अवगत कराते हुए आजादी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरेक्ट अध्यक्ष सोहन सामंत, सेक्रेटरी ज्ञानेश्वरी, ट्रेज़रर मूंदड़ा, राहुल इंटरनेशनल स्कूल इंटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष स्वरा प्रशांत कदम तथा ओस्तवाल स्कूल इंटरेक्ट क्लब की टीम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
इस मौके पर रोटरी क्लब वाडा के रोटेरियन समीर गहवाले, उमरौली से सागर घरत समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन की सफलता में रो. शैलेश अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीपी अश्विनी सामंत, रो. स्मिता जाधव, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुमन मित्तल सहित पीपी संदीप राऊत, पीपी राजेश सामंत, पीपी रमेश जगदीश भूते और अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब सेक्रेटरी शैलेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अल्पाहार के साथ समारोह का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment