'सुशासन सप्ताह कार्यशाला' का जिलाधिकारी ने की उदघाटन..!

'सुशासन सप्ताह कार्यशाला' का जिलाधिकारी ने की उदघाटन..!


पालघर..! प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को मनाये जाने वाला 'सुशासन दिवस' के उपलक्ष्य में 'सुशासन सप्ताह कार्यशाला' का उदघाटन जिला नियोजन समिति सभागृह में जिलाधिकारी गोविंद बोडके के शुभ हाथों द्वीपसमूह प्रज्जवलित करते की गयी।
ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार की ओर से 19 से 24 दिसंबर तक 'सुशासन सप्ताह गांव की ओर' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहद तमाम अधिकारी,कर्मचारी गण गांव-गांव और घर-घर भ्रमण करके लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे वही जिलाधिकारी गोविंद बोडके के दिशानिर्देशन में महत्वाकांक्षी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायेगें जिसका लाभार्थियों तक फायदा मिल सके।
जिलाधिकारी बोडके ने कार्यशाला का उदघाटन करते कहा कि शासन की ओर से क्रियान्वित आम लोगों की सेवा के लिए बनाई गयी नवीन योजनाओं को उनके बीच पहुंचाने में सभी की सक्रिय पहल की भरपूर जरूरत है। जिसके लिए 'सुशासन सप्ताह कार्यशाला' का आयोजन किया गया है।सभी योजनाओं का किये जा रहे आनलाईन आवेदन की ग्रामीणों को जानकारी दी जानी चाहिए।
कार्यशाला में पुलिस अधिक्षक,पालघर जिला परिषद और जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से सभी नागरिकों के लिए अनेक प्रकार के समुचित जानकारी उपलब्ध कराई गयी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधिक्षक विनायक नरले, निवासी उप जिलाधिकारी सुभाष भागडे, प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र शिंदे,पुलिस उपाधीक्षक संगीता शिंदे, तहसील (राजस्व) सचिन भालेराव, तहसील (सामान्य) प्रमोद कदम, जिला नियोजन अधिकारी प्रशांत भांबरे जैसे अनेक जन मंच पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!