शिवसेना आदिवासी समाज महाराष्ट्र राज्य आयोजक बने जगदीश धोडी..!
शिवसेना आदिवासी समाज महाराष्ट्र राज्य आयोजक बने जगदीश धोडी..! पालघर..! शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे के मार्गदर्शन में शिवसेना सचिव संजय मोर के अधोहस्ताक्षरी जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से लगातार 25 वर्ष से जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में जुटे हुए शिवसैनिक जगदीश धोडी को शिवसेना पक्ष का आदिवासी समाज राज्य आयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अगले 1 वर्ष की अवधि के लिए है। शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे ने उम्मीद जताते हुए कहा आदरणीय हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा और धर्मवीर आनंद दिघे साहेब के विचारों को सक्रियता से जन-जन तक पहुंचाने वह शिवसेना को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। सतर्क इंडिया अखिलेश चौबे 7020967978