पुलिस मित्र संघटना द्वारा मिलन समारोह एवं मार्गदर्शन शिविर हुआ संपन्न..!

पुलिस मित्र संघटना द्वारा मिलन समारोह एवं मार्गदर्शन शिविर हुआ संपन्न..!


पालघर..! पुलिस मित्र संघटना के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कपोते के मार्गदर्शन के साथ-साथ पालघर जिला अध्यक्ष सुलक्षण पाटिल एवं जिला सचिव राजेश संखे और पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल की पहल पर जनसंवाद अभियान के तहत 4 अगस्त को पालघर के मच्छीमार सभागृहात में छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि कर पुलिस बैठक और मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया।
शांति और सद्भाव बनाए रखने में मदद करने के लिए पुलिस मित्र संघटना की ओर से पुलिस के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखना साथ ही पुलिस और नागरिकों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाना ,पुलिस न्याय संबंधी मुद्दों को संबोधित करना ,पुलिस का सहयोग करना और आरटीओ पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान करना इसी संस्था के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
 
पुलिस मित्र बैठक में संगठन में नये सदस्य का पद स्वीकार करने वाले पुलिस मित्रों को परिचय पत्र वितरित किये गये साथ ही गणमान्य व्यक्तियों के शुभ हाथों से जिले के क्षेत्रीय प्रभाग के अनुसार पुलिस मित्रों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर मार्गदर्शन शिविर में पालघर जिला पुलिस मित्र संघटना के अध्यक्ष सुलक्षण पाटिल ने कहा कि यदि संगठन की संरचना और पुलिस मित्रों की भूमिका को नियंत्रण में लाना आवश्यक है तो प्रत्येक गांव में 5 पुलिस मित्रों का नेटवर्क होना आवश्यक है। और अन्य विषयों पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। साथ ही संगठन के जिला सचिव प्रोफेसर राजेश सांखे ने संगठन के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा की शिविर में पालघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय किंद्रे ने अपराध शाखा के संबंध में, साइबर सेल पालघर जिला पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक सोनी जावड़े ने यातायात नियमों के संबंध में, नीलेश पाटिल कानूनी मामलों और वकील शारदा शिंदे ने उपस्थित सभी पोलीस मित्र परिवार को गहन मार्गदर्शन दिया। 

कार्यक्रम की शुरूआत मिलिंद लोखंडे ने की, संचालन दर्शन भंडारे ने द्वारा किया गया साथ ही सुवर्णा वाघमारे और पालघर शहर के सभी अधिकारियों और पुलिस मित्रों ने कार्यक्रम की योजना बनाने में सहयोगी बने इस प्रकार पुलिस मित्र संघटना द्वारा आयोजित मिलन समारोह एवं मार्गदर्शन शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस मित्र परिवार उपस्थित हुए।
पालघर जिला अध्यक्ष सुलक्षण पाटिल एवं जिला सचिव राजेश संखे ने उपस्थित सभी पुलिस मित्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं भी दीं और सभी का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!