पालघर: नगर परिषद की प्रारूप मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, शिवसेना ने अधिकारियों से की जवाबदेही की मांग।

पालघर: नगर परिषद की प्रारूप मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, शिवसेना ने अधिकारियों से की जवाबदेही की मांग।

अखिलेश चौबे
पालघर। जिला नगर परिषद की प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची जारी होते ही इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। सभी प्रभागों में मतदाताओं के नामों की मिलावट से मतदाता भ्रमित हो गए हैं। इस गंभीर मामले को लेकर शिवसेना के जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पालघर नगर परिषद के मुख्याधिकारी प्रशांत जाधव तथा प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने वाले संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे इस गड़बड़ी का कारण पूछा।
शिवसेना ने तत्काल इस प्रारूप मतदाता सूची पर स्थगन (रोक) लगाने और सुधारित सूची प्रकाशित करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, पालघर नगर परिषद में लगभग 55,000 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। लेकिन इस बार जारी प्रारूप सूची में लगभग हर प्रभाग के चार से पांच सौ मतदाताओं के नाम दूसरे प्रभागों में दर्ज पाए गए हैं, जबकि कुछ प्रभागों में यह संख्या हजार से अधिक बताई जा रही है।
प्रत्येक प्रभाग का कार्यक्षेत्र स्पष्ट रूप से तय होने के बावजूद मतदाताओं के नामों की यह अदला-बदली गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। साथ ही, हरकती (आपत्ति दर्ज कराने) की अवधि भी बहुत कम होने से शिवसेना ने इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष ले जाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की भी मांग की है।

इस अवसर पर जिला प्रमुख कुंदन संखे के साथ संपर्कप्रमुख केदार काळे, उपनेता ज्योती मेहेर, माजी (पूर्व) उपनगराध्यक्ष उत्तम घरत, तालुकाप्रमुख संजय चौधरी, ज्येष्ठ नगरसेवक रवींद्र बंड्या म्हात्रे, मकरंद पाटील, शहर प्रमुख राहुल घरत, शहर संघटिका सविता मल्ला, माजी नगरसेवक ॲड. धर्मेंद्र भट्ट, अमोल पाटील, बंड्या वडे, रईस खान, राजू पाटील, प्रवीण पाटील, दिनेश घरत, प्रियंका म्हात्रे, मनोहर संखे, बिंदिया दीक्षित, लीना पाटील, मोनिका गवळी, सोनाली पाटील, सरिता ठाकूर, उपशहर प्रमुख चेतन घोडके, संजू धोत्रे, राहुल संखे, बंडू पाटील, नीलम संखे, और आनंद राऊत समेत बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सूची में सुधार नहीं किया गया, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!