पालघर: दो वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के बाद शिरीष पवार का बोईसर से स्थानांतरण, सम्मान समारोह में उमड़े गणमान्य।

पालघर: दो वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के बाद शिरीष पवार का बोईसर से स्थानांतरण, सम्मान समारोह में उमड़े गणमान्य।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन के सभागार में शनिवार की शाम एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) को उनके स्थानांतरण के उपलक्ष्य में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
शिरीष पवार का हाल ही में स्थानांतरण जिला मुख्यालय स्थित जिला विशेष शाखा में किया गया है। उनके स्थान पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव ने शुक्रवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। पवार ने बोईसर में अपने लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, औद्योगिक क्षेत्र में शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने और जनसंपर्क को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
विदाई समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पवार के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और संवेदनशील नेतृत्व ने बोईसर पुलिस की कार्यशैली को नई दिशा दी। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि, टीमा संगठन के सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी, ओम शांति कमेटी, मुहल्ला कमेटी, बोईसर पुलिस गणनायक पुरस्कार समिति और मीडिया कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन आदर्श शिक्षक प्रो. संजय घरत ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में एपीआई सतीश अश्वर ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में निवर्तमान थानाध्यक्ष शिरीष पवार भावुक नज़र आए। उन्होंने कहा कि बोईसर में बिताए गए दो वर्ष उनके करियर के सबसे यादगार पल रहे। पुलिस टीम, औद्योगिक क्षेत्र और नागरिकों से मिले सहयोग को वह हमेशा याद रखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!