पालघर: कासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ₹2.96 लाख का मेफेड्रोन (MD) जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

पालघर: कासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ₹2.96 लाख का मेफेड्रोन (MD) जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

अखिलेश चौबे
पालघर। पालघर जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के अभियान के तहत कासा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹2,96,400 मूल्य का मेफेड्रोन (MD) नामक मादक पदार्थ जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो नशे का सौदा करने जा रहे थे।
जिले के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों और स्थानिक गुन्हे शाखा को दिए हैं। इसी के तहत कासा पुलिस ने यह कार्रवाई 8 अक्टूबर 2025 को की।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं 1️⃣ विद्या स्वप्नील सरवणकर (उम्र 29 वर्ष), निवासी रूम नंबर 110, जिवदानी रहिवाशी संघ, रामनगर धारखडी, दहिसर (पूर्व), मुंबई।
2️⃣ भरत प्रदीप जोशी (उम्र 32 वर्ष), निवासी रूम नंबर 103, भाग्यश्री पार्क, सालासरज्योत जनता नगर रोड, भाईंदर (पश्चिम), मुंबई।
दोनों आरोपी चारोटी नाका के पास डहाणू की दिशा में जा रहे थे। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के चलते उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 14.820 ग्राम मेफेड्रोन (MD) बरामद हुआ, जिसकी कीमत ₹2,96,400/- आंकी गई है।
पुलिस ने उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन भी जब्त की, जिसका उपयोग नशे के पदार्थ को तौलने के लिए किया जा रहा था।
इस मामले में कासा पुलिस ने गुन्हा क्रमांक 141/2025 के तहत एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8(क), 22(ब), और 29 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई का नेतृत्व अविनाश मांदळे, प्रभारी अधिकारी कासा पुलिस थाना ने किया।
कार्रवाई में पंकजकुमार चव्हाण, प्रदीप गोवारी, संदीप चव्हाण, प्रेमलता रिंजड, अंजना ठाकरे, और योगेश भोसले शामिल थे।
पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, और उपविभागीय अधिकारी (जव्हार विभाग) समीर मेहेर के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए मेफेड्रोन (MD) की जांच प्रयोगशाला में भेजी जाएगी। साथ ही, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे का यह माल उन्हें कहां से मिला और इसका नेटवर्क किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!