पालघर: जिले में ओबीसी समाज ने आरक्षण सुरक्षित रखने की मांग को लेकर दिया निवेदन।

पालघर: जिले में ओबीसी समाज ने आरक्षण सुरक्षित रखने की मांग को लेकर दिया निवेदन।
अखिलेश चौबे 
पालघर। ओबीसी समाज की ओर से तथा ओबीसी हक्क संघर्ष समिति के माध्यम से जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक, जिलाधिकारी डॉ. इंदूराणी जाखर एवं विधायक राजेंद्र गावित को शासन के नाम एक निवेदन सौंपा गया।
समिति ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा मराठा समाज के लिए जारी किए गए सरकारी निर्णय (जीआर) के चलते ओबीसी समाज के आरक्षण पर किसी प्रकार का आघात नहीं होना चाहिए। ओबीसी समाज को पहले से प्राप्त आरक्षण पर कोई भी गदा न आए और समाज के अधिकार सुरक्षित रहें, इस संबंध में ओबीसी समाज की भावना प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई गई।
इस अवसर पर ओबीसी हक्क संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजीव पाटील, निमंत्रक कुंदन संखे, उपाध्यक्ष भालचंद्र ठाकरे, निवृत्त सनदी अधिकारी आर. डी. संखे, पी. टी. पाटील, अरविंद वर्तक, जितेंद्र राऊळ, अजय ठाकूर सहित समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ओबीसी बांधव उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समाज अपने अधिकारों को लेकर सजग है और किसी भी स्तर पर ओबीसी आरक्षण से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!