पालघर: अवैध रूप से विदेशी शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
पालघर: अवैध रूप से विदेशी शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
अखिलेश चौबे
पालघर।15 अगस्त से पहले जिले में अवैध धंधों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस का अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में 12 अगस्त 2025 को स्थानीय अपराध शाखा, पालघर की टीम मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान गोपनीय सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा कार (क्रमांक MH04-HK-4272) में दमण से मुंबई की ओर अवैध रूप से विदेशी शराब की खेप ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर तलासरी पुलिस थाना क्षेत्र के धुंदलवाड़ी में वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान संदिग्ध कार मौके पर दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रुकने का संकेत दिया, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी और आगे निकल गया। पुलिस दल ने तुरंत पीछा किया। पीछा करते हुए कार धुंदलवाड़ी फ्लाईओवर के आगे सर्विस रोड पर मिली, जहां चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
तलाशी लेने पर कार से 1,19,232 रुपये मूल्य की विदेशी शराब के बॉक्स बरामद हुए। वाहन समेत कुल 6,19,232 रुपये का माल पुलिस ने जब्त किया। इस संबंध में तलासरी पुलिस थाना में गु.र.नं. 154/2025 के तहत दारूबंदी अधिनियम 1949 की धारा 65(अ) और 65(ई) में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और जांच पुलिस उपाधीक्षक अनिल सोनवणे द्वारा की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल व्हटकर, पुलिस हवलदार संजय धांगड़ा, पोलीस अमलदार बजरंग अमनवाड़ और नरेश घाटाळ ने की।
Comments
Post a Comment