पालघर: दांडेकर कॉलेज में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार।

पालघर: दांडेकर कॉलेज में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार।

अखिलेश चौबे 
पालघर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दांडेकर कॉलेज, पालघर में हुई 11 लाख रुपये से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया।
यह घटना 23 जुलाई 2025 की शाम 5:30 बजे से 24 जुलाई 2025 की सुबह 7:45 बजे के बीच की है। शिकायतकर्ता मनोज शंकर परब (27 वर्ष, निवासी रो हाउस नंबर 10, घोडेला पार्क, सातपाटी रोड, गणेशनगर, टेंभोडे, पालघर) ने बताया कि दांडेकर कॉलेज के बोईसर रोड स्थित अकाउंट विभाग की तिजोरी से छात्रों द्वारा जमा की गई फीस की कुल 11,25,000 रुपये नकद राशि अज्ञात चोर ले गए। इस शिकायत पर पालघर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 215/2025 दर्ज किया गया। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 305(अ) और 331(3)(4) के अंतर्गत दर्ज हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा, पालघर की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर चोरी में शामिल चार आरोपियों की पहचान की। इनमें शुभम विरेंद्र सिंह (21 वर्ष, पेशा रिक्शा चालक, निवासी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, गांधीवाड़ी, उंबरगांव, वलसाड, गुजरात), मुरली मनोहर पवार (23 वर्ष, पेशा रिक्शा चालक, निवासी गोकुलधाम, सुंदरवन, उंबरगांव, वलसाड, गुजरात), अरुण लखन चव्हाण (19 वर्ष, पेशा मिस्त्री, निवासी गोसिया मस्जिद के पास, देवधाम, उंबरगांव, वलसाड, गुजरात) और फारुख फिरोज खान (निवासी चित्रकुट, उंबरगांव, वलसाड, गुजरात) शामिल हैं।
पुलिस टीम ने उंबरगांव, गुजरात में छापेमारी कर इन चारों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को कबूल किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई रकम में से 4,05,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
इस मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक धनाजी काळे, पालघर पुलिस थाना, कर रहे हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र वानखेडे, गोरखनाथ राठौड़, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश गायकवाड़, कैलास पाटील, भगवान आव्हाड, राकेश पाटील, संदीप सरदार, पुलिसकर्मी विशाल कडव और महेश अवतार (स्थानीय अपराध शाखा, पालघर) के साथ-साथ पुलिस उपनिरीक्षक रुपाली गुंड और पुलिसकर्मी रोहित तोरस्कर (साइबर पुलिस थाना) शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!