विप्र फाउंडेशन बोईसर' द्वारा उद्योजक रविकांत पांडे का जन्मदिन भव्य रूप से हुआ संपन्न।

विप्र फाउंडेशन बोईसर' द्वारा उद्योजक रविकांत पांडे का जन्मदिन भव्य रूप से हुआ संपन्न।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले के औद्योगिक शहर बोईसर के प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योजक, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े 'विप्र फाऊंडेशन बोईसर' के मार्गदर्शक ब्राह्मण कुमार 'कुमार इंडस्ट्रीज' के सीएमडी पं. रविकांत पाण्डेय का 55 वें जन्मदिन के अवसर पर 07 अगस्त, गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलाचरण स्वस्तिवाचन के साथ पुष्प वर्षा कर शुभकामनाओं की झड़ी लगाते शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट देते 'विप्र फाऊंडेशन, बोईसर' ने मनाई। 
औद्योगिक क्षेत्र एमआयडीसी तारापुर के प्लाट नं. एल में अवस्थित मे. आभा टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज में शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सावन के पावन महिने में भगवान महकाल से सुखी जीवन की कामना और जरुरतमंदों की सेवा में वे अग्रसर रहे ऐसी अभिलाषा लिए 'विप्र फाऊंडेशन बोईसर' के प्रमुख ब्रह्मदेवजी चौबे, फाऊंडेशन के वरिष्ठ सदस्य एड. शोभनाथ त्रिपाठी, स्वामीनाथ पाण्डेय, श्रीराम पाण्डेय, वृजेश चंद्र पांडेय, कुलदीप मिश्रा, आरएस. त्रिपाठी, श्रवण मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, रविंद्र तिवारी, विवेक चौबे, सुशील तिवारी, सोनू पाण्डेय, युवा कवि वरुण मिश्रा, वरुण चौबे, राकेश पाण्डेय, संदीप जोशी, पवन पाण्डेय, रामप्रसाद पांडेय, अवधेश पांडेय, विरेन्द्र तिवारी, रामभवन त्रिपाठी, नागेश्वर गोसाई, संदीप शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार हरिओम मिश्रा, ओमप्रकाश द्विवेदी, अजीत सिंह समेत अन्य जन 'ब्राह्मण कुमार' को बधाई देने के लिए एकत्रित हुए। 
कार्यक्रम में वरिष्ठ ब्राह्मणों ने अपने उद्बोधन में उद्योजक पं. रविकांत की 'श्रम से तरक्की' के संघर्ष को आज के युवावर्ग के लिए प्रेरणादायक बताया।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!