पालघर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गुटखा तस्करी का पर्दाफाश, लाखों का माल जब्त।

पालघर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गुटखा तस्करी का पर्दाफाश, लाखों का माल जब्त।



अखिलेश चौबे
पालघर।
जिले में अवैध धंधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात से मुंबई की ओर ले जाए जा रहे गुटखे की भारी खेप जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का माल बरामद किया।
22 अगस्त 2025 को पालघर पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा का एक दल मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर गश्त कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुजरात से एक टोयोटा इनोवा कार (क्रमांक GJ15BB3969) में अवैध रूप से गुटखा मुंबई ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कासा थाना क्षेत्र के घोळ गांव टोलनाके पर नाकाबंदी की।


पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम मुकेश लालचंद कश्यप (उम्र 26 वर्ष, निवासी इंदिरानगर, मानखुर्द, मुंबई) बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें विमल पान मसाला और तंबाकू से भरी 15 बोरियां मिलीं। जब्त माल की बाजार कीमत करीब 9,69,756 रुपये आंकी गई है। वाहन सहित कुल 19,69,756 रुपये का मुद्देमाल पुलिस ने सीज किया।
इस मामले में कासा पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 113/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 123, 223, 274, 275 समेत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26(2), 27, 23, 30(2)(a) तथा Food Safety & Standards Regulation 2011 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में की गई। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी समीर मेहेर, स्थानीय अपराध शाखा पालघर के पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील, कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अविनाश मांदळे और उपनिरीक्षक पंकज चव्हाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
पालघर पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिला है कि जिले में अवैध गुटखा व तंबाकू के धंधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!