पालघर: मुख्य शासकीय ध्वजारोहण पालकमंत्री गणेश नाईक के हाथों संपन्न।"पालघर राज्य का प्रगतिशील जिला बनने की राह पर : पालकमंत्री गणेश नाईक"
पालघर: मुख्य शासकीय ध्वजारोहण पालकमंत्री गणेश नाईक के हाथों संपन्न।
"पालघर राज्य का प्रगतिशील जिला बनने की राह पर : पालकमंत्री गणेश नाईक"
अखिलेश चौबे
पालघर। राज्य शासन, जिला प्रशासन और जनसहभाग के संयुक्त प्रयासों से आने वाले समय में पालघर जिला राज्य के प्रगत जिलों में शामिल होगा। यह विश्वास वनमंत्री तथा पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाईक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य शासकीय ध्वजारोहण समारोह में व्यक्त किया।
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में संपन्न हुए इस ध्वजारोहण समारोह में सांसद डॉ. हेमंत सवरा, विधायक राजेंद्र गावित, जिलाधिकारी इंदूराणी जाखड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे, पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि आदिवासी बहुल पालघर जिले में आम आदमी को केंद्र में रखकर विकास की योजनाएँ बनाई गई हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आदिवासी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में पालघर राज्य में प्रथम स्थान पर है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों 15 जून 2025 को मनोर (पालघर) से "प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज के लिए 80 हजार करोड़ रुपये की ऐतिहासिक योजना शुरू की गई है।
इसके अलावा पर्यावरण व शाश्वत विकास टास्क फोर्स के अंतर्गत "बांबू मिशन" अभियान के तहत 1063 हेक्टेयर क्षेत्र में 29 लाख से अधिक बांस के पौधे लगाए गए हैं। वहीं 10 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पालघर जिले के लिए 50 लाख पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिले में 1 से 7 अगस्त 2025 तक "महसूल सप्ताह" मनाया गया। इस दौरान पात्र परिवारों को रहिवासी पट्टे वितरित किए गए और शिवराजस्व अभियान के तहत 4175 लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही 3794 लाभार्थियों के डीबीटी खातों का अद्यावतीकरण किया गया। राज्य शासन ने प्राकृतिक रेत के विकल्प के रूप में कृत्रिम रेत (MSAND) नीति भी घोषित की है।
कौशल विकास कार्यक्रम 2025-26 के तहत 12 सेक्टरों में 1800 बेरोजगार युवाओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण देने की योजना है। साथ ही "पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले" के माध्यम से राज्यभर में 1000 रोजगार मेलों के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अब तक पालघर जिले में 471 आस्थापनाओं से जुड़े 1445 प्रशिक्षार्थियों को 6.80 करोड़ रुपये से अधिक का मानधन प्रदान किया गया है।
6 अगस्त 2025 से "मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान" की शुरुआत की गई है, जो जिला से लेकर राज्य स्तर तक चलेगा। वहीं "आदिशक्ति अभियान" के माध्यम से महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को ग्राम स्तर पर प्रचारित किया जा रहा है।
जनता दरबार में प्राप्त 1911 अर्जियों में से 1692 पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है। बाकी अर्जियों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। 20 अगस्त को जव्हार में अगला जनता दरबार आयोजित होगा।
आपदा प्रबंधन के तहत जिला नियंत्रण कक्ष का आधुनिकीकरण किया गया है और पालघर व डहाणू नगरपालिकाओं को अग्निशमन वाहन तथा बुलेट गाड़ियाँ प्रदान की गई हैं।
पालघर जिले में 3 उपजिला अस्पताल और 9 ग्रामीण अस्पताल कार्यरत हैं, जो मातृ-शिशु स्वास्थ्य और कुपोषण निवारण के लिए सेवाएँ उपलब्ध कराते हैं। साथ ही मजदूरों और मनरेगा कामगारों का पंजीकरण कर उन्हें श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
पालकमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं, जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और जनता के सहयोग से पालघर जिला शीघ्र ही राज्य का प्रगतिशील जिला बनकर उभरेगा।
Comments
Post a Comment