पालघर: अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

पालघर: अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

अखिलेश चौबे 
पालघर: पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से गोवंश और अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्ण ढंग से होने वाली तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत तारापुर पुलिस ने 11 अगस्त 2025 की देर रात कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और 14 भैंस के बछड़ों को मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को रात करीब 11:20 बजे तारापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वाणगांव की ओर से तारापुर-पाचमार्ग मार्ग पर एक वाहन में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक निवास कणसे ने टीम गठित कर वाणगांव-पाचमार्ग रोड, अक्करपट्टी इलाके में नाकाबंदी की।
थोड़ी देर बाद टाटा 909 टेम्पो (क्रमांक MH48-HD-5037) आता दिखा। पुलिस ने वाहन रोककर चालक और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की। उन्होंने अपने नाम नसीम हाजी अहमद शेख (42 वर्ष, निवासी कल्याण, ठाणे) और राकेश विजय राऊत (29 वर्ष, निवासी वसई, पालघर) बताए।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 14 भैंस के बछड़े पाए गए, जिन्हें बिना किसी वैध दस्तावेज के बेहद तंग हालत में, बिना चारा-पानी की व्यवस्था के, ठूंसकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से कुल 6.55 लाख रुपये मूल्य का माल जब्त किया, जिसमें 1.55 लाख रुपये कीमत के बछड़े और 5 लाख रुपये का टेम्पो शामिल है।
तारापुर पुलिस थाने में इस मामले में अपराध क्रमांक 48/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, 11(1)(A), (D), (E), (F), (H) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
मुक्त कराए गए सभी बछड़ों को बेटेगांव-बोईसर (पूर्व) स्थित एक गौशाला में रखा गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रघुनाथ चौधरी कर रहे हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विकास नाईक के मार्गदर्शन में की गई। अभियान में उपनिरीक्षक निवास कणसे, उपनिरीक्षक रघुनाथ चौधरी, पुलिस हवलदार सचिन धानिवरे, विनायक मर्दे और पुलिसकर्मी आशिष वळवी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!