पालघर: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित "बोईसर थाना अध्यक्ष शिरीष पवार" का "प्रारंभ प्रतिष्ठान" द्वारा स्वागत-सत्कार।

पालघर: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित "बोईसर थाना अध्यक्ष शिरीष पवार" का "प्रारंभ प्रतिष्ठान" द्वारा स्वागत-सत्कार।

अखिलेश चौबे 
पालघर। जिले के औद्योगिक नगरी तारापुर क्षेत्र को समाहित करने वाले बोईसर पुलिस स्टेशन में कार्यरत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार को उनकी उत्कृष्ट सेवा, सराहनीय कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठ योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च पुलिस सम्मान 'राष्ट्रपति पदक' से विभूषित किया गया है।
इस गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन, मुंबई में हुआ, जहाँ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने स्वयं अपने कर-कमलों से पवार को यह पदक प्रदान किया। यह सम्मान न केवल बोईसर पुलिस स्टेशन के लिए, बल्कि सम्पूर्ण पालघर जिला पुलिस बल के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बना।
जैसे ही इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा हुई, बोईसर थाना परिसर में कार्यरत पुलिसकर्मियों के मध्य हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई। समूचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों ने शिरीष पवार को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाइयाँ देते हुए उनके सेवा भाव, अनुशासन और प्रतिबद्धता की मुक्त कंठ से सराहना की।
इस अवसर पर "सतर्क इंडिया" परिवार की ओर से भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ एवं भविष्य के लिए अनंत सफलताओं की कामना प्रेषित की गई। साथ ही, प्रारंभ प्रतिष्ठान द्वारा भी शिरीष पवार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान पवार को उनकी सेवा, समर्पण तथा अनुकरणीय कर्तव्यपरायणता के लिए प्रतिष्ठान की ओर से एक सम्मान चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। आयोजकों ने उनके द्वारा कानून-व्यवस्था, जन-संपर्क और सामाजिक सहभागिता के क्षेत्रों में दिए गए योगदान को "नवीन पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत" बताया।
इस सम्मान समारोह में प्रारंभ प्रतिष्ठा के संस्थापक अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह एवं सरावली ग्राम पंचायत के सरपंच एवं प्रारंभ प्रतिष्ठा के महासचिव आनंद प्रकाश ढोडी, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर वरिष्ठ निरीक्षक पवार के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!