पालघर: शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में शिवसेना दहीहंडी महोत्सव संपन्न।"विरार की माऊली पथक ने 8 स्तरीय मनोरा रचकर फोड़ी दहीहंडी"

पालघर: शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में शिवसेना दहीहंडी महोत्सव संपन्न।

"विरार की माऊली पथक ने 8 स्तरीय मनोरा रचकर फोड़ी दहीहंडी"



अखिलेश चौबे
पालघर। 
जिले में स्वतंत्रता दिवस के बाद हुए दहीहंडी उत्सव के अवसर पर पालघर शहर गवाह बना एक ऐतिहासिक क्षण का, जब विरार की "माऊली दहीहंडी पथक" ने आठ स्तरीय मानवी पिरामिड खड़ा कर दहीहंडी फोड़ते हुए परंपरेला अभिवादन किया। यह आयोजन शिवसेना जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में आयोजित "शिवसेना दहीहंडी महोत्सव" के तहत संपन्न हुआ।


इस वर्ष पालघर जिले की सबसे ऊँची और भव्य दहीहंडी का मान इसी आयोजन को मिला। हजारों की संख्या में मौजूद नागरिकों ने इस क्षण का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और "गोविंदा आला रे" के जयघोष से पूरा मैदान गूंज उठा।
"माऊली दहीहंडी पथक, विरार" के सैकड़ों गोविंदाओं ने अनुशासन और टीमवर्क का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए 8 स्तर का मनोरा खड़ा किया। पिरामिड के शीर्ष पर चढ़े बालगोविंदा ने दहीहंडी फोड़ते ही चारों ओर गुलाल और आतिशबाजी के बीच उत्सव को चरम पर पहुँचा दिया।


शिवसेना जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पालघर में दहीहंडी महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में परंपरा, टीम भावना और सांस्कृतिक एकता को प्रोत्साहित करना है।
स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और शिवसैनिकों ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर इस आयोजन का आनंद लिया। मंच पर स्थानीय पदाधिकारी और मान्यवर भी उपस्थित थे, जिन्होंने विजेता पथक का अभिनंदन किया और पुरस्कार वितरित किए।




Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!