पालघर: बोईसर रेलवे फाटक एलसी-52 पर सर्वदलीय बैठक में जनता की आवाज गूंजी, 9 सितंबर को प्रदर्शन का ऐलान।
पालघर: बोईसर रेलवे फाटक एलसी-52 पर सर्वदलीय बैठक में जनता की आवाज गूंजी, 9 सितंबर को प्रदर्शन का ऐलान।
अखिलेश चौबे
पालघर। जिले के पश्चिम रेलवे बोईसर वंजारवाडा समपार फाटक क्रमांक एलसी-52 पर अंडरपास (आरयूबी) और उड़ान पुल (आरओबी) बनाए जाने की लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग को अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रेलवे प्रशासन द्वारा उनकी तकलीफों की लगातार की जा रही अनदेखी अब असहनीय हो चुकी है।
इसी मुद्दे को लेकर शनिवार, 30 अगस्त की शाम को निर्धारित तिथि अनुसार बोईसर पूर्व में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित हुए। बैठक में जनता की आवाजाही की समस्या को गंभीरता से उठाया गया और रणनीति तय की गई।
रेलवे द्वारा अब तक समपार फाटक पर अंडरपास और उड़ान पुल को लेकर कोई ठोस निर्णय न लेने पर उपस्थित लोगों ने इस उपेक्षा को जनता की समस्या के साथ अन्याय बताया। सभी ने एक स्वर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आम लोगों की मुश्किलों में आगे आने का आह्वान किया।
बैठक में यह सहमति बनी कि जनता की समस्याओं को लेकर अब संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। इसके तहत आगामी 09 सितंबर को फाटक पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की तैयारी की जाएगी।
इस अवसर पर अनेक राजनीतिक व सामाजिक प्रतिनिधि तथा ग्रामस्थ मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी से अशोक वड़े, प्रशांत संखे, जितेंद्र संखे, तुषार संखे, विनोद पाटील, मिलिंद संखे, रंजना संखे, सालोनी संखे, शिवसेना (शिंदे गुट) से निलम संखे, मुकेश पाटील, अतुल देसाई, शिवसेना (उबाठा) से मनोज संखे, विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा कोकण प्रांत प्रमुख चंदन सिंह तथा कई गांवों के ग्रामस्थ और ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभी ने एकजुट होकर कहा कि जनता की मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment