पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाडा में 4 किलो से अधिक गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।

पालघर: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाडा में 4 किलो से अधिक गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।



अखिलेश चौबे
पालघर।
जिले में अवैध धंधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वाडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थों की कीमत लगभग 66,128 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक यतिष देशमुख ने जिले के सभी थाने प्रभारियों और स्थानीय अपराध शाखा को अवैध धंधों के उन्मूलन के लिए सख्त निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 5 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 10:30 बजे वाडा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वाडा-भिवंडी रोड स्थित पाहुणीपाड़ा गांव के पास अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है।
सूचना मिलते ही वाडा पुलिस थाने के प्रभारी दत्तात्रय किंद्रे ने एक टीम का गठन किया। टीम ने पाहुणीपाड़ा दत्त मंदिर के सामने सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। इनमें से एक के पास नीले रंग का बैग था। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनकी पहचान हेमंत जामु तांडी (31) और किशोर राम कुमार (26) के रूप में हुई, जो मूल रूप से कुसुम खुटी, पोस्ट खुवापादर, तहसील केसिंगा, जिला कालाहांडी, ओडिशा के निवासी हैं और वर्तमान में खुपरी, तहसील वाडा, जिला पालघर में रहते हैं।
बैग की तलाशी लेने पर उसमें खाकी रंग की प्लास्टिक टेप से पैक किए गए चार बॉक्स मिले, जिनमें कुल 4 किलो 133 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बाजार में इसकी कीमत 66,128 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर वाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8 (क), 20 (ब) और 28 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच उपनिरीक्षक भारत वणवे के नेतृत्व में की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक यतिष देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी एस.एस. मेहेर के मार्गदर्शन में दत्तात्रय किंद्रे, सपोनि भगवंत चौधरी, पोउपनिरीक्षक सागर मालकर, सहायक फौजदार दयानंद पाटिल, गुरुनाथ गोतारणे, पुलिस हवालदार विजय मढवी, केशव गायकवाड, पुलिस अमलदार गजानन जाधव, संतोष वाकचौरे, सचिन भोये, संजिय सुरवसे, भुषण खिलारे, कमलाकर पाटिल आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!