पालघर: बोईसर और सायबर पुलिस के संयुक्त प्रयास से सायबर ठगी में गई 21 लाख 30 हजार 500 रुपये की पूरी रकम बैंक खातों में रोककर पीड़ित को दिलाने में मिली बड़ी सफलता।

पालघर: बोईसर और सायबर पुलिस के संयुक्त प्रयास से सायबर ठगी में गई 21 लाख 30 हजार 500 रुपये की पूरी रकम बैंक खातों में रोककर पीड़ित को दिलाने में मिली बड़ी सफलता।

अखिलेश चौबे 
पालघर। बोईसर पुलिस थाने और सायबर पुलिस थाने के संयुक्त प्रयास से सायबर ठगी में गई एक कंपनी की 21 लाख 30 हजार 500 रुपये की राशि को 100 प्रतिशत फ्रीज़ करने में सफलता मिली है।
मामला 31 जुलाई 2025 को शाम करीब 3:56 बजे का है। फिर्यादी प्रमोद ठक्या घरत (62 वर्ष, व्यवसाय – नौकरी, निवासी म्हाडा कॉलोनी, साई श्रद्धा को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, रूम नंबर 203, चित्रालय, बोईसर, पालघर) हायहोल्ट इलेक्ट्रिकल्स प्रा. लि. कंपनी (प्लॉट नं. J-46, एमआईडीसी बोईसर) में कार्यरत हैं। कंपनी के मोबाइल नंबर 8446766100 पर आरोपी राहुल सिंह (मोबाइल नंबर 9144130250) ने व्हाट्सऐप के जरिए “NOTICE OF DISCONNECTION” शीर्षक से अंग्रेजी में संदेश भेजा—"आज रात 9:30 बजे कंपनी का वाटर कनेक्शन डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा"।
आरोपी ने खुद को एमआईडीसी कार्यालय से बताते हुए कहा कि कंपनी का नया ग्राहक नंबर अपडेट करना है। इसके बाद आरोपी ने “Water Bill Update-1.apk” नाम की फाइल भेजी और उसे डाउनलोड कर उसमें कंपनी के बैंक अकाउंट विवरण भरने को कहा। इस प्रक्रिया के दौरान आरोपी ने फिर्यादी को बातों में उलझाकर कंपनी के अकाउंट से 21,30,500 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
घटना के बाद बोईसर पुलिस थाने में गु.र.नं. 328/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 319(2) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66(सी), 66(डी) के तहत 1 अगस्त 2025 को दोपहर 2:36 बजे मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में बोईसर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार ने तुरंत फिर्यादी से आवश्यक जानकारी लेकर कंपनी के बैंक (आईसीआईसीआई) से संपर्क किया और खाते के लेन-देन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही, सायबर पुलिस थाना पालघर को मामले की सूचना देकर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
फिर्यादी को तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। कंपनी के डायरेक्टर प्रफ्फुल शहा ने बिना देरी किए National Cyber Crime Reporting Portal (NCCRP) पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही सायबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांजैक्शन होल्ड करा दिया और पूरी राशि कंपनी के खाते में वापस कर दी।
फिर्यादी को घटना के बाद घबराहट की स्थिति में सही मार्गदर्शन देते हुए पुलिस ने समय पर रिस्पॉन्स देकर ठगी की 100% राशि को सुरक्षित कर लिया।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (बोईसर विभाग) विकास नाईक के मार्गदर्शन में बोईसर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार, पोउपनि/रूपाली गुंड, पोउपनि/भोसले, पोअं/रूपेश पाटील, पोअं/जिग्नेश तांबेकर तथा सायबर पुलिस थाना पालघर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!