पालघर: पुलिस का नशा विरोधी जनजागृति अभियान, 12,000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा।
पालघर: पुलिस का नशा विरोधी जनजागृति अभियान, 12,000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा।
अखिलेश चौबे
पालघर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक पालघर पुलिस द्वारा जिलेभर में नशा विरोधी जनजागृति अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों में मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाना और अवैध मादक पदार्थों के सेवन व व्यापार के खिलाफ सरकारी उपायों की जानकारी देना था।
अभियान के दौरान जिले के 38 स्कूलों और महाविद्यालयों में 842 विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशा विरोधी मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा 19 स्कूलों में निबंध और वक्तृत्व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 1,048 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
पूरे जिले में 19 रैलियों का आयोजन किया गया, जिनमें 6,525 विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा तलासरी और मोखाडा पुलिस थानों की हद में मैराथन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिलेभर के विभिन्न मजदूर संगठन, गणेश मंडल, सामाजिक संगठन और खेल प्रेमियों ने इसमें सक्रियता से हिस्सा लिया। इन आयोजनों में कुल 2,500 नागरिकों की सहभागिता दर्ज की गई।
अभियान के अंतर्गत पुलिस ने डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया। पालघर पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स अकाउंट से नशा विरोधी पोस्ट और वीडियो साझा किए गए। इसके साथ ही औद्योगिक परिसरों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, झोपड़पट्टियों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए।
विद्यालयों और महाविद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरित किए गए।
अभियान का नेतृत्व पालघर पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने किया। उनके मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक और स्थानीय गुन्हे शाखा पालघर के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment