पालघर: जिले में नाबालिग पर अवैध पिस्तौल से गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लॉज मालिक पर भी मामला दर्ज..!
पालघर: जिले में नाबालिग पर अवैध पिस्तौल से गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लॉज मालिक पर भी मामला दर्ज..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के केळवा सागरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी को पनाह देने और लॉज में ठहराने के आरोप में लॉज मालिक पर भी केस दर्ज किया गया है।
यह मामला केळवा सागरी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 31/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109, 137(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के तहत दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने 30 मई 2025 को पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री को आरोपी ने बहला-फुसलाकर अगवा किया और केळवा गांव स्थित राऊत रेसिडेंसी लॉज में ले जाकर अवैध पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अभिजीत धाराशिवकर, तथा सहायक पुलिस निरीक्षक विजया गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी दिनेश दीपक धोडी (उम्र 18 वर्ष 6 महीने, निवासी लोखंडी पाडा, बोईसर) को 31 मई 2025 को रात 2:49 बजे गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी से अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। आरोपी को 31 मई से 7 जून 2025 तक पुलिस हिरासत में रखा गया था, जिसके पश्चात आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अब उस फरार आरोपी की तलाश कर रही है जिसने दिनेश धोडी को यह अवैध पिस्तौल उपलब्ध कराई थी।
इस मामले में पुलिस ने राऊत रेसिडेंसी लॉज के मालिक श्री अविनाश आत्माराम राऊत के खिलाफ गुन्हा रजिस्टर नंबर 34/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment