पालघर: जिले में शिवसेना पूरी ताकत से लड़ेगी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का चुनाव, जीत का किया दावा..!
पालघर: जिले में शिवसेना पूरी ताकत से लड़ेगी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का चुनाव, जीत का किया दावा..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय दिए जाने के बाद, जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। आगामी कुछ महीनों में ये चुनाव संपन्न होने की संभावना है। इसी संदर्भ में शिवसेना ने अब से ही अपनी रणनीति तेज कर दी है और घोषणा की है कि पार्टी आगामी चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी और विजय प्राप्त करेगी।
पिछले कुछ महीनों में शिवसेना में कई प्रभावशाली नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रवेश हुआ है, जिससे पार्टी की ताकत और जनाधार में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में डहाणू तालुका के कासा क्षेत्र में शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे की अध्यक्षता में चार जिला परिषद गटों के प्रमुख पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
इस उत्साहपूर्ण बैठक में पदाधिकारियों ने एकमत से यह संकल्प लिया कि आने वाले जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों में शिवसेना के उम्मीदवारों को पूरी ताकत और रणनीति के साथ विजयी बनाया जाएगा। इसके लिए गांव स्तर पर संगठन की मजबूत नींव तैयार करने तथा नए सदस्यों की प्रभावी ढंग से भर्ती करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में “गांव-गांव में शाखा” अभियान को गति दी जाएगी और विधानसभाओं की तरह प्रत्येक जिला परिषद व पंचायत समिति क्षेत्र में शिवसेना का उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से विजयी होगा, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रमुख कुंदन संखे, जिला संगठिका वैदेही वाढाण, पूर्व विधायक अमित घोडा, तालुका प्रमुख संतोष देशमुख, तालुका संघटक हेमंत धर्ममेहेर, विराज गडग, अभिजीत देसक, रघु गायकवाड, महिला विधानसभा संगठिका अंजली बारी सहित उपतालुका प्रमुख, विभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख, सरपंच, उपसरपंच एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शिवसेना की इस संगठित और सशक्त पहल से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पार्टी आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में व्यापक रणनीति के साथ उतरने जा रही है और इसका लक्ष्य है – हर क्षेत्र में शिवसेना का झंडा लहराना।
Comments
Post a Comment