पालघर: डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर बोईसर मंडल में श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न..! "खासदार डॉ. हेमंत विष्णू सवरा की विशेष उपस्थिती, सेवा-सुशासन योजनाओं की दी जानकारी"

पालघर: डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर बोईसर मंडल में श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न..! 
"खासदार डॉ. हेमंत विष्णू सवरा की विशेष उपस्थिती, सेवा-सुशासन योजनाओं की दी जानकारी"

अखिलेश चौबे 
पालघर..! राष्ट्रनिष्ठ नेता स्वर्गीय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा बोईसर मंडल ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालघर लोकसभा क्षेत्र के युवा एवं ऊर्जावान सांसद डॉ. हेमंत विष्णू सवरा उपस्थित रहे। उन्होंने स्व. डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं उनके राष्ट्रसेवा के योगदान को स्मरण करते हुए उपस्थित जनों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर सांसद डॉ. सवरा ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण – मोदी@11 अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार ये योजनाएं गरीब और जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाई जा रही हैं।
इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागृति का संदेश देते हुए पास्थळ ग्रामपंचायत अंतर्गत आंबट गोड मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजपा के बोईसर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोणे, महासचिव मनिष सिंह, वरिष्ठ नेत्री अर्चना वाणी, रंजना संखे, पूर्व जिला सचिव अंकुर राऊत, सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष पंडित, जगदीश चौधरी, पास्थल सरपंच आनंद सोमण, उपसरपंच अर्चना सदानंद पाटील, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्वेता देसले, पूर्व सरपंच मंजूला गोवारी, विदुर पाटील, गणेश घरत, सरावली के पूर्व उप सरपंच अशोक सालुंखे, सदस्य दिनेश संखे, उ. भा. मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.बी. सिंह, डी.पी. सिंह, विजय वैद्य, सुनिल लोखंडे, रवि वर्मा, अमोल महाजन, संजय चौधरी, हृषिकेश सिंह, प्रमोद संखे समेत भारतीय जनता पार्टी अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बोईसर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र चंद्रकांत भोणे के साथ ने की। कार्यक्रम का समापन फसल मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोने के अध्यक्षता में राष्ट्रसेवा, सुशासन व पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!