पालघर: जिले में विश्व मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर जनजागृति अभियान, पुलिस ने रैली और जागरूकता कार्यक्रमों से जनता को किया सतर्क..!
पालघर: जिले में विश्व मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर जनजागृति अभियान, पुलिस ने रैली और जागरूकता कार्यक्रमों से जनता को किया सतर्क..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! प्रत्येक वर्ष 26 जून को विश्व मादक पदार्थ विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष पहल करते हुए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में जिले के सभी पुलिस थानों के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें रैली, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, बैनर-होर्डिंग प्रचार और सार्वजनिक स्थानों पर जनजागृति जैसे उपक्रम शामिल थे।
यतिश देशमुख ने 26 जून को जिला पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मादक पदार्थों का सेवन समाज व युवा वर्ग के लिए गंभीर संकट बनता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र प्रत्येक पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनता में इस विषय को लेकर सजगता और सतर्कता बढ़ाना अत्यावश्यक है।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के शैक्षणिक संस्थानों जैसे स्कूलों और कॉलेजों में मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम विषय पर निबंध और चित्रकला स्पर्धाएं आयोजित की गईं। वहीं, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, झोपड़पट्टियों और मोहल्लों में बैनर और होर्डिंग्स लगाकर जागरूकता फैलाई गई।
इसके अतिरिक्त, व्यसन मुक्ति केंद्रों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जनजागृति रैलियों का आयोजन भी किया गया। इस अभियान में विविध सामाजिक संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थाएं तथा सहकारी संगठनों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और नशा मुक्ति के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख व अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, तथा स्थानिक गुन्हे शाखा, पालघर की टीमों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य उद्देश्य:
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में मादक पदार्थों के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाना, समाज को नशा मुक्त बनाना तथा एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाना था।
Comments
Post a Comment