पालघर: रामनारायण गोयल ने संभाली रोटरी क्लब बोईसर की कमान..!
पालघर: रामनारायण गोयल ने संभाली रोटरी क्लब बोईसर की कमान..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के औद्योगिक बोईसर शहर में रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर (क्लब आईडी 30218) के नए सत्र 2025-26 के लिए रोटेरियन रामनारायण गोयल को क्लब का "इंस्पायर प्रेसिडेंट" नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उनके नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी टीम का शपथ ग्रहण एवं स्थापना समारोह रविवार की संध्या पीटीमा ऑडिटोरियम में बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3141 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. मनीष मोटवानी थे। मंच पर उनके साथ कई वरिष्ठ रोटेरियन पदाधिकारी, क्लब सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथिगण तथा रोटरी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ, जिसके बाद वर्ष 2024-25 के प्रेसिडेंट रोटेरियन विलास शहापुरे ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. मोटवानी ने रामनारायण गोयल को औपचारिक रूप से प्रेसिडेंट पद की शपथ दिलाई और उन्हें क्लब ध्वज सौंपा। इस सम्मान को ग्रहण करते हुए रोटेरियन गोयल ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया तथा आगामी सत्र की प्राथमिकताओं और लक्ष्यों की रूपरेखा साझा की।
उन्होंने बताया कि नए सत्र में क्लब द्वारा विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान, महिलाओं के लिए 'पिंक रिक्शा' योजना, ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद ऑपरेशन, किडनी डायलिसिस सहायता, रक्तदान शिविर, क्षयरोगियों को पोषण आहार, स्कूलों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था और शौचालय निर्माण जैसे प्रकल्पों पर केंद्रित कार्य किया जाएगा। साथ ही कचरे के पुनः उपयोग हेतु वेस्ट मैनेजमेंट और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।
समारोह में रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट सोहेन सामंत, इंटरेक्ट प्रेसिडेंट स्वरा कदम, रोटेरियन रीतिका, ज्ञानेश्वरी, राकेश मिश्रा, जगदीश भूते सहित क्लब के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। नॉर्थ ज़ोन के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब एडमिन रो. आरती शिंदे, सेक्रेटरी रो. शैलेश अग्रवाल, ट्रेजरर रो. अश्विनी सामंत, डिजिटल मास्टर गणेश परब एवं पीपी रो. संदीप राऊत के नेतृत्व वाली इंस्टॉलेशन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण स्नेहभोज के साथ हुआ जिसमें सभी अतिथियों और सदस्यों ने आपसी मिलन और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। रोटरी क्लब बोईसर-तारापुर द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी ने नवगठित टीम को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।
Comments
Post a Comment