पालघर: जिले में तूफानी बारिश से हुए नुकसान पर शिवसेना ने की जिलाधिकारी से मदद की मांग..!
पालघर: जिले में तूफानी बारिश से हुए नुकसान पर शिवसेना ने की जिलाधिकारी से मदद की मांग..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले में बीते दो दिनों से जारी तेज़ तूफानी हवाओं और मूसलधार बारिश के कारण व्यापक नुकसान हुआ है। डहाणू, तलासरी, पालघर शहर सहित संपूर्ण जिल्हे के अनेक हिस्सों में किसानों, बागायतदारों, मछुआरों, बोट मालक, ईंट-भट्ठा व्यवसायी और सामान्य नागरिकों की संपत्ति को गंभीर क्षति पहुँची है। खेतों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, मछली पकड़ने वाली बोट डूब गई हैं, घरों की छतें उड़ गई हैं और कई छोटे कारोबार तबाह हो गए हैं।
इस भीषण नुकसान के मद्देनजर शिवसेना के जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में एक जिलास्तरीय शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी इंदूराणी जाखर से भेंट की। बैठक में उन्होंने ग्रामपंचायत व्यवस्थापन को साथ लेकर पंचनामे (सरकारी नुकसान आकलन प्रक्रिया) करवाने और पीड़ितों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।
जिलाधिकारी इंदूराणी जाखर ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि पंचनामे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों की एक बैठक बुलाकर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, ताकि नुकसानग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
इस अवसर पर शिवसेना के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें सहसंपर्क प्रमुख केदार काळे, जिल्हा संघटिका वैदही वाढाण, पूर्व जिल्हा परिषद अध्यक्ष भारती कामडी, उपजिल्हाप्रमुख समीर सागर, सुशील चुरी, तालुकाप्रमुख संजय चौधरी, डहाणू विधानसभा क्षेत्रप्रमुख सुनील इभाड, प्रकाश सांबर, डॉ. आदित्य अहिरे, पालघर शहरप्रमुख राहुल घरत, डहाणू शहरप्रमुख रमेश पाटील, शहरसंघटिका सविता मल्ला, उपसह प्रमुख संजू धोत्रे, प्रदीप यादव, पूर्व नगरसेवक अमोल पाटील, बंड्या म्हात्रे, अधिवक्ता धर्मेंद्र भट, चंद्रशेखर वडे, तुषार भानुषाली, अक्षय संखे, प्रवीण पाटील, सुधीर गावडे, युवा सेना के नैवेद्य संखे, कुमार माळी, उदय अधिकारी, सुभाष राठोड तथा महिला आघाड़ी की लीना पाटील, जानवी गवळी, सरिता ठाकूर, माधविका पाटील, भारती सावे, सरोज नाईक, यास्मिन लुलनिया, ज्योति राऊत और कल्पना पाटील शामिल थे।
शिवसेना ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित नागरिकों को जल्द से जल्द आर्थिक राहत, बीमा क्लेम और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, ताकि वे अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी दोबारा शुरू कर सकें।
Comments
Post a Comment