पालघर: भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन: शिवसेना आदिवासी समाज विभाग और आधार प्रतिष्ठान बोईसर की संयुक्त पहल..!
पालघर: भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन: शिवसेना आदिवासी समाज विभाग और आधार प्रतिष्ठान बोईसर की संयुक्त पहल..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के बोईसर स्थित सर्कस ग्राऊंड, तारापुर रोड पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक आयोजन — "आदिवासी व आर्थिक दृष्टया दुर्बल घटकांतील वधू-वरांसाठी भव्य सामूहिक विवाह सोहळा 2025" बुधवार, 21 मई 2025 को भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह शिवसेना आदिवासी समाज विभाग और आधार प्रतिष्ठान बोईसर की संयुक्त पहल पर आयोजित हो रहा है। आयोजन का संचालन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ संभाजी शिंदे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
यह सामूहिक विवाह समारोह 151 आदिवासी एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के वधू-वरों के जीवन में एक नई और सम्मानजनक शुरुआत लेकर आ रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के पिछड़े, वंचित और जरूरतमंद वर्ग को सामाजिक सुरक्षा देना तथा विवाह जैसे पवित्र संस्कार को गरिमापूर्ण और सहज बनाना है।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे इस आयोजन में स्वयं उपस्थित रहकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इस भव्य अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के अनेक वरिष्ठ मंत्री, विधायक, सांसद और सामाजिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियाँ भी शिरकत करेंगी। प्रमुख अतिथियों में उद्योग मंत्री उदयजी सामंत, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, विधान परिषद सदस्य एवं ठाणे/सिंधुदुर्ग संपर्क प्रमुख रविंद्र फाटक, पालघर सांसद हेमंत सावरा, बोईसर विधायक विलास तरे, पालघर विधायक राजेंद्र गावित, शिवसेना उपनेता श्रीमती ज्योति मेहर, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत राजपूत, शिवसेना जिलाप्रमुख कुंदन संखे, शिवसेना मीरा-भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रमप्रताप सिंह, समाजसेवक आनंद सिंह और कॅप्टन सत्यन ठाकुर, बोईसर सरपंच विलिफ धोडी, सरावली सरपंच आनंद धोडी, खैरापाडा सरपंच विवेक वडे, तथा शिगाव-खुताड की सरपंच दीप्ती सुमडा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह का आयोजन बुधवार, 21 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे होगा, और इसका स्थान सर्कस ग्राऊंड, तारापुर रोड, बोईसर, तालुका पालघर (पिन: 401501) निर्धारित किया गया है।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और व्यवस्थाओं की बागडोर आधार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह और आधार प्रतिष्ठान सचिव, शिवसेना उपनेता एवं आदिवासी समाज महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख जगदीश भगवान धोडी के हाथों में है। दोनों आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय समर्पण और परिश्रम किया है।
आयोजन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह का वातावरण है। आयोजन समिति ने जानकारी दी है कि विवाह की रस्में पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न की जाएंगी और नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक घरेलू सामग्री व आशीर्वाद स्वरूप उपहार भी भेंट किए जाएंगे। यह आयोजन सामाजिक समरसता, सेवा और समानता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभर रहा है, जो समाज के हर वर्ग को जोड़ने की दिशा में एक मजबूत पहल है।
Comments
Post a Comment