पालघर: पुलिस को मिला ‘१०० दिवसीय कार्यालयीन सुधारणा’ मुहिम में प्रथम स्थान, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के हस्ते सम्मानित..!
पालघर: पुलिस को मिला ‘१०० दिवसीय कार्यालयीन सुधारणा’ मुहिम में प्रथम स्थान, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के हस्ते सम्मानित..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! महाराष्ट्र शासन द्वारा 7 जनवरी 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक राज्य भर में चलाए गए "100 दिवसीय कार्यालयीन सुधारणा मुहिम" के अंतर्गत पालघर पुलिस दल ने समस्त 34 जिला पुलिस बलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए पालघर के पुलिस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार के करकमलों द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह प्रशस्तिपत्र दर्शाता है कि पालघर पुलिस दल ने कार्यालयीन व्यवस्थाओं में न केवल अनुशासन और तत्परता दिखाई, बल्कि शासन की अपेक्षाओं से भी बढ़कर कार्य किया। इस मुहिम के दौरान राज्यभर में पुलिस अधीक्षक कार्यालयों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें पालघर पुलिस का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अवसर पर पालघर पुलिस की टीम को बधाई देते हुए कहा कि “यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्य में पारदर्शिता, गति और समर्पण यदि सभी कार्यालयों में लागू किया जाए, तो शासन व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन संभव है।”
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी पालघर पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कार्यकुशलता और दूरदर्शिता का प्रमाण है।
इस सम्मान से पालघर पुलिस विभाग का मनोबल और अधिक बढ़ा है, और यह उम्मीद की जा रही है कि अन्य जिलों की पुलिस टीमें भी इससे प्रेरणा लेकर अपने कार्यों में नयापन और प्रभावशीलता लाएँगी।
Comments
Post a Comment