पालघर: रेलवे यार्ड निर्माण से भिमनगर जलभराव की कगार पर, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोने ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन..!

पालघर: रेलवे यार्ड निर्माण से भिमनगर जलभराव की कगार पर, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोने ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले के बोईसर क्षेत्र स्थित भिमनगर में रेलवे मालवाहतूक यार्ड के निर्माण के कारण संभावित जलभराव और स्थानीय नागरिकों को होने वाली परेशानी को लेकर भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष महेंद्र चंद्रकांत भोने ने जिलाधिकारी डॉ. इंदुरानी जाखड़ को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पालघर के सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सावरा भी उपस्थित थे।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भिमनगर, काटकरपाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे यार्ड के निर्माण के चलते बारिश के पानी की निकासी बाधित हो रही है, जिससे बस्तियों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है। 6 मई से 8 मई 2025 के बीच हुई भारी बारिश के दौरान उक्त क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
महेंद्र भोने ने पत्र में चेताया है कि यदि अब हल्की बारिश में ही यह स्थिति उत्पन्न हो रही है, तो आगामी मानसून में हालात और भी बदतर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीढ़ियों से लोग निवास कर रहे हैं और रेलवे यार्ड के निर्माण का वे विरोध नहीं करते, लेकिन इससे स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की हानि न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
भोने ने मांग की है कि यार्ड का निर्माण कार्य जारी रखते हुए पक्की जल निकासी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे बारिश का पानी जमा न हो और गांव की बस्तियां बाढ़ जैसी स्थिति से सुरक्षित रहें।
ज्ञापन के अंत में उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि संबंधित विभागों के साथ तालमेल कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि आने वाले मानसून में भिमनगर और आसपास के गांवों को जलभराव से राहत मिल सके।




Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!