पालघर: "डिवाइडर बना काल, बोईसर के युवाओं ने लगाया 'रेडियम सुरक्षा खंभा..!
पालघर: "डिवाइडर बना काल, बोईसर के युवाओं ने लगाया 'रेडियम सुरक्षा खंभा..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के बोईसर शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी मुकेश चौहान का सोमवार देर रात (26/27 मई) एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह हादसा यशवंत ऋषि मुख्य मार्ग पर उस समय हुआ जब उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर न तो कोई रिफ्लेक्टर था, न ही चेतावनी बोर्ड, जिससे यह दुर्घटना हुई। वे लगभग 45 वर्ष के थे और सहज, मिलनसार स्वभाव के चलते युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय थे।
स्व. मुकेश चौहान मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो भाई-बहन हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के बोईसर बूथ प्रमुख होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके असामयिक निधन से पूरे बोईसर परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को क्षेत्र की घनी सब्जी मंडी समेत अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और माहौल शोकाकुल रहा।
स्व. चौहान की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान खोदाराम बाग (एसबीआई बैंक के पीछे) से प्रारंभ होकर मोक्षधाम खैरापाड़ा पहुँची, जहां अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, राजनेताओं और व्यवसायियों ने भाग लिया।
उक्त दुर्घटना स्थल पर पूर्व में भी दो सड़क हादसे हो चुके हैं, परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, न ही कोई चेतावनी संकेतक। इससे आक्रोशित होकर खैरापाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच विवेक वड़े, भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह समेत शुभम सिंह, मंगेश नगने, अमोल गर्जे और आकाश सिंह जैसे जागरूक युवकों ने स्वयं चंदा एकत्र किया और वहां रेडियम पट्टी युक्त चेतावनी पोल स्थापित किया।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मार्ग पर स्थायी सुरक्षा उपाय किए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसी हृदयविदारक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह पहल दर्शाती है कि जहां सरकारी तंत्र निष्क्रिय है, वहीं समाज के जागरूक नागरिक जिम्मेदारी निभाकर जनहित में कार्य कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment