पालघर: जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बम की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क..!

पालघर: जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बम की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले के प्रशासनिक केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बम रखे जाने संबंधी एक गुमनाम ई-मेल प्राप्त हुआ। यह ई-मेल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया था कि मुख्यालय परिसर में विस्फोटक सामग्री रखी गई है। पहले इस सूचना को अफवाह मानकर नजरअंदाज किया जा रहा था, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में जब ई-मेल की प्रामाणिकता की पुष्टि हुई, तब प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संपूर्ण परिसर को खाली कराना आरंभ कर दिया।
जिलाधिकारी कार्यालय, दोनों प्रशासनिक इमारतें और जिला परिषद कार्यालय को एहतियातन खाली कराया गया। कार्यालय में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। इस दौरान लोगों में भय और भ्रम का माहौल देखने को मिला।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तथा अन्य सुरक्षा बलों को त्वरित रूप से तैनात कर दिया गया। साथ ही, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। परिसर के चारों ओर पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा बना दिया गया है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम पूर्णतः एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। निवासी उपजिलाधिकारी सुभाष भागडे ने इस बात की पुष्टि की है कि एक गुमनाम ई-मेल उनके कार्यालय को प्राप्त हुआ है, जिसमें बम होने की चेतावनी दी गई थी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत सभी आवश्यक कदम उठा रहा है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।
इसी बीच पालघर पुलिस द्वारा तारापुर क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक मामले की जांच में मिली सफलता के संबंध में दोपहर 12 बजे एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी। परंतु ऐन वक्त पर इस प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया गया। हालांकि पुलिस की ओर से रद्दीकरण का कोई औपचारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बम की सूचना से उत्पन्न हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
फिलहाल पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम जनता से भी अफवाहों पर ध्यान न देने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।



Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!