पालघर: जिले के तारापूर औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर शिवसेना ने जताई कड़ी नाराज़गी, जिलाधिकारी से की सख्त कार्रवाई की मांग..!
पालघर: जिले के तारापूर औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर शिवसेना ने जताई कड़ी नाराज़गी, जिलाधिकारी से की सख्त कार्रवाई की मांग..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! देश की प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं में से एक मानी जाने वाली तारापूर औद्योगिक वसाहत (औद्योगिक क्षेत्र) एक ओर जहां पालघर जिले को औद्योगिक दृष्टि से पहचान दिला रही है, वहीं दूसरी ओर, यह क्षेत्र अब देश के सबसे प्रदूषित इलाकों में गिना जाने लगा है। शिवसेना ने इस गंभीर मुद्दे पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिवसेना के जिलाप्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी इंदूराणी जाखड़ से भेंट की और उन्हें तारापूर औद्योगिक क्षेत्र में फैल रहे जल और वायु प्रदूषण की गंभीरता से अवगत कराया। शिवसेना का आरोप है कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों, प्रशासन और रासायनिक उद्योगों के माफिया के गठजोड़ के चलते अवैध रूप से रसायनों का निस्तारण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय गांवों में कैंसर जैसे गंभीर रोगों के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस पर जिलाधिकारी इंदूराणी जाखड़ ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर हर महीने एक बैठक आयोजित की जाएगी और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों से नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल में जिलाप्रमुख कुंदन संखे के साथ-साथ सहसंपर्कप्रमुख केदार काळे, जिल्हा संघटिका वैदही वाढाण, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भारती कामडी, उपजिल्हाप्रमुख समीर सागर, सुशील चुरी, तालुकाप्रमुख संजय चौधरी, डहाणू विधानसभा प्रमुख सुनील इभाड, प्रकाश सांबर, डॉ. आदित्य आहिरे, पालघर शहरप्रमुख राहुल घरत, डहाणू शहरप्रमुख रमेश पाटील, शहर संघटिका सविता मल्ला, उपसह प्रमुख संजू धोत्रे, प्रदीप यादव, पूर्व नगरसेवक अमोल पाटील, बंड्या म्हात्रे, एडवोकेट धर्मेंद्र भट, चंद्रशेखर वडे, तुषार भानुशाली, अक्षय संखे, प्रवीण पाटील, सुधीर गावडे, युवासेना के नैवेद्य संखे, कुमार माळी, उदय अधिकारी, सुभाष राठौड़ तथा महिला आघाड़ी की लीना पाटील, जानवी गवळी, सरिता ठाकूर, माधविका पाटील, भारती सावे, सरोज नाईक, यास्मीन लुलनिया, ज्योती राऊत और कल्पना पाटील जैसे अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
शिवसेना ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो पार्टी स्तर पर जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment