पालघर: जिले के माजी आमदार अमित घोडा समेत कई प्रमुख नेता शिवसेना में शामिल, स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की जोरदार तैयारियां..!

पालघर: जिले के माजी आमदार अमित घोडा समेत कई प्रमुख नेता शिवसेना में शामिल, स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की जोरदार तैयारियां..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! महाराष्ट्र में आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों को देखते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) ने संगठन विस्तार की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में पालघर जिले में शिवसेना में लगातार नेताओं का प्रवेश जारी है। हाल ही में, पालघर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अमित घोडा ने एक बार फिर से शिवसेना में वापसी की है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन अब उन्होंने मुंबई में उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश किया।
पूर्व विधायक अमित घोडा के साथ-साथ अन्य कई प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी शिवसेना का दामन थामा है। इनमें डहाणू क्षेत्र में जनहित मुद्दों को लेकर सक्रिय रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उपजिलाध्यक्ष विपुल पटेल, आगवन ग्रामपंचायत के सरपंच रूपजी कोल, मछुआरा समाज के लिए कार्यरत कुंदन दवणे, दांडी सोसायटी के चेयरमैन नंदकुमार तामोरे, रिक्षा डम डम संगठन के संदीप पाटील और जगदीश ठाकुर, उत्तर भारतीय समाज के प्रतिनिधि राजू शर्मा, डहाणू कांग्रेस के जितू पटेल, मनसे महिला शहर अध्यक्ष शोभा खताळ सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं।
इन सभी के पार्टी में शामिल होने से शिवसेना को डहाणू तालुका समेत पालघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष मजबूती मिलने की संभावना है। पार्टी संगठन को इससे नया बल मिलेगा और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना पूरे जोश और ताकत के साथ उतरने के लिए तैयार दिख रही है।
शिवसेना ने संगठन विस्तार के लिए न सिर्फ पार्टी में प्रवेश की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है, बल्कि जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से भी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है। हाल ही में शिवसेना के पालघर विधायक राजेंद्र गावित और बोईसर विधायक विलास तरे द्वारा 'आमदार आपल्या दारी' (विधायक आपके द्वार) अभियान के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए गए। इससे जनता में शिवसेना के प्रति विश्वास बढ़ा है।
शिवसेना के संपर्क मंत्री प्रताप सरनाईक की नियुक्ति के बाद जिले में ‘लोक दरबार’ के माध्यम से जनसमस्याओं के निवारण का सिलसिला भी शुरू हुआ, जिसने पार्टी की सक्रियता को और रेखांकित किया है। जिला प्रमुख कुंदन संखे ने बीते कई महीनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों को शिवसेना में शामिल करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास किए हैं, जिसका प्रत्यक्ष परिणाम अब दिखने लगा है।
मुंबई में हुए इस भव्य पक्षप्रवेश कार्यक्रम में संपर्क मंत्री प्रताप सरनाईक, जिल्हाप्रमुख कुंदन संखे, विधायक राजेंद्र गावित, विधायक विलास तरे, जिल्हाप्रमुख वसंत चव्हाण, सहसंपर्क प्रमुख केदार काळे, उपनेता ज्योति मेहेर, उपनेता जगदीश धोंडी, जिला संगठनिका वैदही वाढाण समेत शिवसेना के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस व्यापक राजनीतिक कदम के माध्यम से शिवसेना ने यह संदेश दे दिया है कि वह पालघर जिले में आगामी चुनावों के लिए पूरी तैयारी और रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!