पालघर: जिले के बोईसर में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़; दो भाइयों पर मामला दर्ज..!

पालघर: जिले के बोईसर में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़; दो भाइयों पर मामला दर्ज..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले के बोईसर स्थित यादवनगर इलाके में एक महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। पीड़िता, एक 30 वर्षीय गृहिणी, ने बोईसर पुलिस थाने में दो भाइयों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने अपनी 11 वर्षीय बेटी को सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच घर के पीछे लगे नीम के पेड़ से पत्ते लाने के लिए कहा था। जब बच्ची पास की ड्रीमसिटी बिल्डिंग के परिसर की दीवार पर चढ़कर पत्ते तोड़ रही थी, तभी वहां रहने वाले शहा आलम चौधरी और उसका भाई जफर आलम चौधरी ने उसे रोका और अपशब्द कहे। उन्होंने कथित तौर पर बच्ची को धमकाते हुए कहा, "क्या यह पेड़ तेरे बाप का है?"
घटना की सूचना पाकर महिला जब मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास किया, तो दोनों आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उसे धमकाया भी। महिला का आरोप है कि जफर आलम ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसकी छाती पर हाथ लगाया और जबरन उसकी मैक्सी पकड़कर खींचातानी की, जिससे उसका विनयभंग (छेड़छाड़) हुआ।
इसके बाद, दोनों भाइयों ने मिलकर महिला पर लात-घूंसों और थप्पड़ों से हमला किया। महिला के अनुसार, शहा आलम ने एक लकड़ी के डंडे से उसके दाहिने कंधे, बाएं हाथ, जांघ और कमर पर वार किए। घायल अवस्था में महिला को उसके पति और मां के साथ बोईसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
इस घटना के बाद बोईसर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इनमें शामिल हैं: धारा 74 – दंगा करने के लिए उकसाना, धारा 118(1) – जान से मारने की धमकी देना, धारा 115 – महिला का शील भंग करना, धारा 352 – हमला और मारपीट, धारा 351(2) – शारीरिक प्रताड़ना, धारा 3(5) – जानबूझकर शारीरिक हमला मामले की जांच उपनिरीक्षक भगवंत लक्ष्मण चौधरी कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!