पालघर: जिले में 176 आदिवासी जोड़े सामूहिक विवाह में बंधे, कन्यादान राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये..!
पालघर: जिले में 176 आदिवासी जोड़े सामूहिक विवाह में बंधे, कन्यादान राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये..!


अखिलेश चौबे
पालघर..! शिवसेना आदिवासी समाज विभाग और बोईसर स्थित आधार प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में 176 आदिवासी जोड़े विवाहबंधन में बंधे। इस आयोजन की सराहना महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने की और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।
आधार प्रतिष्ठान की ओर से पिछले 17 वर्षों से यह सामूहिक विवाह उपक्रम आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में कई परिवार विवाह के खर्च के बोझ से दबे रहते हैं और समाज के दबाव में कर्ज लेकर विवाह कराते हैं। इससे वे कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। इसी समस्या को समझते हुए जगदीश धोडी और उनके सहयोगियों ने सामूहिक विवाह आयोजन की शुरुआत की, जिससे अब तक करीब साढ़े चार हजार जोड़े वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर चुके हैं।
इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से पहले प्रत्येक जोड़े को 10,000 रुपये की कन्यादान सहायता दी जाती थी। जगदीश धोडी ने यह मुद्दा तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समक्ष उठाया, जिसके बाद सहायता राशि बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई। इस वर्ष परिवहन मंत्री सरनाईक ने संकेत दिया कि यह राशि और बढ़ाई जा सकती है।
समारोह के दौरान परिवहन मंत्री सरनाईक ने घोषणा की कि 1 अगस्त को पालघर जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के लिए स्वीकृत उप-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (RTO) का भूमिपूजन किया जाएगा। सरनाईक ने कहा कि पिछली बार उन्होंने पालघर में उप-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय खोलने का आश्वासन दिया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। चुनावी आचारसंहिता से पहले कार्य की शुरुआत हो सके, इसलिए 1 अगस्त को भूमिपूजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने रिक्शा चालकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिक्षा चालकों को कोई अनावश्यक परेशानी न हो।
समारोह में नवविवाहित जोड़ों को जरूरी घरेलू सामान भी वितरित किया गया। धोडी और उनके सहयोगियों के इस कार्य की सराहना करते हुए मंत्री सरनाईक ने कहा कि यह पहल पूरे राज्य के लिए प्रेरणादायक है।
यह सामुदायिक विवाह समारोह अत्यंत भव्य और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के कई महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और बढ़ा दी। समारोह में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, पूर्व विधायक पालघर संपर्क प्रमुख रवींद्र फाटक, विधायक राजेंद्र गावित, शिवसेना उपनेता ज्योति मेहेर, शिवसेना जिलाप्रमुख कुंदन संखे, पालघर सह-संपर्क प्रमुख वैभव संखे, मीरा भयंदर विधानसभा प्रमुख विक्रमप्रताप सिंह, पोलिस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील, सरावली सरपंच आनंद धोडी, भाजपा जिला सचिव सत्यप्रकाश सिंह, भाजपा नेता संजय पाटिल, बोईसर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोने, समाज सेवक कैप्टन सत्यम ठाकुर, आनंद सिंह, रणबीर शर्मा, भारती कामडी, दीप्ती सुमडा, चंपक पटेल, वसंत बशरा और अनंत वंगा जैसे अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
स्टार्टअप मीटिंग में व्यस्त होने के कारण शिवसेना प्रमुख महाराष्ट्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने मोबाइल के माध्यम से नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और धोडी के प्रयासों की सराहना की।
जगदीश धोडी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि आदिवासी समाज के गरीब वर्ग को कर्ज का बोझ उठाए बिना सम्मानजनक विवाह व्यवस्था मिले। उपमुख्यमंत्री शिंदे की सहायता से यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।”
आधार प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने में आधार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह और जगदीश भगवान धोडी (शिवसेना उपनेता एवं आदिवासी समाज महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख तथा, आधार प्रतिष्ठान सचिव) समेत पौर्णिमा धोडी, सागर धोडी, कल्पेश धोडी, धीरज सिंह, संकेत सिंह, कलापती पाटील और अमित पाठक समेत कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment