कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हमले के विरोध में बोईसर में विहिप-बजरंग दल का आक्रोश, पापी पाकिस्तान का किया पुतला दहन..!
कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हमले के विरोध में बोईसर में विहिप-बजरंग दल का आक्रोश, पापी पाकिस्तान का किया पुतला दहन..!
अखिलेश चौबे
अखिलेश चौबे
पालघर..! कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में जेहादियों द्वारा बेगुनाह सैलानियों पर किए गए निर्मम और कायरतापूर्ण आतंकी हमले से समूचा देश स्तब्ध है। एक ओर जहां इस नृशंस घटना से जनमानस गहरे शोक में डूबा है, वहीं दूसरी ओर पूरे देश में तीव्र रोष की लहर है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
पालघर जिले के औद्योगिक नगरी बोईसर में शुक्रवार, 24 अप्रैल की सायं विहिप-बजरंग दल बोईसर प्रखंड द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प. ओस्तवाल एम्पायर, पिंक सिटी के सामने किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान मृतक सैलानियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह हमला न केवल मानवता के विरुद्ध है, बल्कि यह भारत की अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने का कुत्सित प्रयास है। उन्होंने इसे पाकिस्तान परस्त आतंकवाद का घृणित चेहरा बताते हुए केंद्र सरकार से तत्काल कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया और "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद का एक ही इलाज, पाकिस्तान का सर्वनाश" जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत में अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रहा है और जेहादी ताकतों को शह देकर निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहा है। यह हमला भारत की आत्मा पर हमला है, जिसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि अब केवल निंदा नहीं, बल्कि निर्णायक प्रतिकार का समय है।
विहिप-बजरंग दल की इस आक्रोश सभा में अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक वडे, प्रशांत संखे, अंकुर राऊत, महेंद्र भोणे, आर.बी. सिंह, दुर्गेश सोलंकी, मुकेश राय, हिंदू जनजागृति संस्था के अमित बाबू, हिम्मत जैन, राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के ललित माली, एस.एस. तिवारी, समाजसेवी शोभनाथ त्रिपाठी, स्वामीनाथ पाण्डेय, सज्जन (लालाजी) गुप्ता, संजय सिंह, एस.एस. सिंह, प्रेम अग्रवाल, वंशी अग्रहरि शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पालघर जिला के सरकार्यवाहक भानुदास जोगमार्ग, वरिष्ठ स्वयंसेवक विनोद बाजपेयी, विहिप के फायरब्रांड नेता मुकेश दुबे, श्रीपाद पाटील, काचू शेट्टी, कोंकण प्रांत के गोरक्षा प्रमुख चंदन सिंह, प्रखंड प्रमुख एस.पी. सिंह, जिला मंत्री जयेश घरत, बजरंग दल के जिला प्रमुख कुंदन सिंह, प्रखंड प्रमुख राबिन सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विहिप प्रखंड मंत्री अरविंद सिंह ने अत्यंत गरिमामय और अनुशासित ढंग से किया। संचालन के दौरान उन्होंने कहा कि यह सभा केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं, बल्कि राष्ट्रविरोधी ताकतों को खुली चेतावनी भी है कि हिंदू समाज अब और सहन नहीं करेगा।
सभा के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि देश की एकता, अखंडता और जन-जन की सुरक्षा के लिए वे हर मोर्चे पर सजग रहेंगे और आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।
Comments
Post a Comment