कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मनसे का बोईसर में जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान के झंडे को किया अग्नि समर्पित..!

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मनसे का बोईसर में जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान के झंडे को किया अग्नि समर्पित..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की पालघर जिला के बोईसर रेलवे स्टेशन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस हमले में देशभर से कश्मीर घूमने आए निर्दोष पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।
इस नृशंस आतंकी कृत्य के विरोध में मनसे ने गुरुवार को बोईसर रेलवे स्टेशन के बाहर मनसे के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र होकर पाकिस्तान के झंडे को जलाते हुए तीव्र रोष व्यक्त किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “भारत माता की जय” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
प्रदर्शन का नेतृत्व मनसे सैनिक तन्मय संखे ने किया। इस अवसर पर मनसे पालघर जिला अध्यक्ष धीरज गावड, उपजिला अध्यक्ष विजय गांगुर्डे, पालघर शहर संघटक उदय माने, कामगार सेना उपसचिव जालीम तडवी, उपतालुका अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, विभाग अध्यक्ष राजू आखाडे, महिला सेने की रेश्मा जगताप, पवन गुप्ता, शाखा अध्यक्ष पंकज चौरसिया और मोनु शर्मा सहित बड़ी संख्या में मनसे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनसे नेताओं ने कहा कि इस प्रकार के कायरतापूर्ण हमलों का देशवासी एकजुट होकर विरोध करें और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए।
इस प्रदर्शन ने क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का माहौल पैदा कर दिया और जनता में भारी रोष देखने को मिला। मनसे की यह कार्रवाई न केवल श्रद्धांजलि थी, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी कि भारत के नागरिक आतंक के सामने झुकने वाले नहीं हैं।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!